Advertisement
बाराबंकी

भागवत कथा के श्रवण से जन कल्याण होता है पंडित दुर्गेश जी महाराज

संवाददाता मान बहादुर सिंह
राम सनेही घाट / बाराबंकी
कथा व्यास पंडित दुर्गेश तिवारी जी महाराज के मुखारविंद से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा अमृत वर्षा में श्रोता लोगों को यह बताया श्रीमद् भागवत कथा को सुनने से लोगों का इस जीवन से लेकर उस जीवन तक के पाप धुल जाते हैं और कथा सुनने वाला इस जीवन के भवसागर से पार हो जाता है संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा आयोजन मां काली के मंदिर पर गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के पावन पर्व पर हो रहा है मां के दरबार में श्रीमद् भागवत कथा को कहने वाले कथा व्यास पंडित दुर्गेश तिवारी जी महाराज और मुख्य जजमान उमाकांत सोनी और काली मां के पुजारी बाबा बाबूलाल के सौजन्य से
इंद्र भगवान का देवताओं को आदेश देना की 49 पवन चल जाए और बारिश इतनी घनघोर हो गोवर्धन पर्वत के साथ गोकुल के सभी लोग उसी में बह जाए कृष्ण कन्हैया के द्वारा गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठा लिया ग्वाल वालों ने भी अपने डंडे से गोवर्धन पर्वत पर टेक लगा कर गोवर्धन पर्वत को उठाये रखा और इस तरह से इंद्र का अभिमान चूर हो गया फिर सभी लोगों ने गोवर्धन की पूजा की
जब कंस को इस बात का पता चला तो उसने कूट रचित राजनीति करके अक्रूर जी को कृष्ण को लाने के लिए मथुरा से गोकुल भेजा क्योंकि वह जानता था कि यदि किसी और को गोकुल भेजेगा तो कोई जिंदा वापस नहीं आएगा अक्रूर जी नंद बाबा के मित्र थे इसलिए उन्हीं को भेजा
गोकुल के लोगों के द्वारा कृष्ण का रास्ता रोकते हैं गोप और गोपियों का रो रो कर बुरा हाल है अक्रूर जी से गोपिया कह रही हैं यदि आप कृष्ण को मथुरा लेकर जाएंगे तो फिर हम लोगों के प्राण निकल जाएंगे कृष्ण ने सखियों को समझाया तब सखिया ने रास्ता छोड़ा तब अक्रूरजी ने कृष्ण और बलराम को लेकर मथुरा की ओर चल दिए
भागवत कथा में पंडित दुर्गेश तिवारी महाराज जी ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने किस तरह से कुब्जा का उद्धार किया और कुब्जा को सुन्दर स्त्री में परिवर्तित कर दिया
कृष्ण कन्हैया ने कंस के दरबार में 18 तार के धनुष को उठा कर अपने उंगली पर बहुत देर तक नचाया और धनुष जमीन पर गिर कर टूट गया धनुष के टूटते ही देवताओं ने कन्हैया के ऊपर पुष्प वर्षा की
भगवान श्री कृष्ण कन्हैया के द्वारा कंस के योद्धाओं को मारते हुए कंस के पास पहुंच गए भगवान श्री कृष्ण कन्हैया ने कंस का बध कर दिया
श्रीमद् भागवत कथा में लोगों की भारी भीड थी श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण की लीला का रसपान भक्तों ने किया कथा सुनने आए क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति और गांव के ग्रामवासी लोग भारी संख्या में मौजूद रहे दिनेश तिवारी अरविंद तिवारी अनुराग पांडेय शुभम तिवारी भगौती तिवारी राम गोपाल तिवारी हरिकरन तिवारी बाबूलाल सुरेंद्र ननकू पवन रज्जन राजेन्द्र यादव मन्शाराम शिव शंकर नन्हे नान कालीचरण दुर्गा प्रसाद गोली सीताराम और भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!