अंतर महाविद्यालय पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
अंतर महाविद्यालय पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

अंतर महाविद्यालय पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
रिपोर्ट -बृजेश कुमार फतेहपुर बाराबंकी
बाराबंकी। स्थानीय केडी सिंह बाबू स्पोर्ट्स स्टेडियम में डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या द्वारा संबद्ध जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज बाराबंकी द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय से संबद्ध लगभग 6 महाविद्यालयों ने प्रतिभाग किया। जैसे नंदिनी नगर पीजी कॉलेज नवाबगंज गोंडा, जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज बाराबंकी, किसान पीजी कॉलेज बहराइच, मीना इंस्टीट्यूट आफ हायर एजुकेशन गोंडा, कुंवर साकेत पीजी कॉलेज अयोध्या, आवासीय परिसर अयोध्या आदि महाविद्यालयों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस अवसर प्राचार्य प्रोo सीताराम सिंह जी ने अपने उद्घाटन संबोधन में सभी खिलाड़ियों को उनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन का आशीर्वाद दिया। उद्घाटन का पहला मुकाबला मीना इंस्टीट्यूट आफ हायर एजुकेशन बनाम किसान पीजी कॉलेज बहराइच के मध्य खेला गया जिसमें मीना इंस्टिट्यूट ने 2-0 से जीत दर्ज कर अगले चक्र में प्रवेश किया पहला हाफ काफी रोमांचक रहा। मैच के दूसरे हाफ में गोंडा की टीम के रोनित ने 13 वें मिनट में गोल मार कर टीम के बढ़त दी। इसी क्रम में सुनील कुमार ने 18 वें मिनट में गोल मारकर अपनी टीम को विजेयी बनाया। इसी क्रम में दूसरा मैच आवासीय परिसर अयोध्या बनाम के०एस० साकेत पी०जी० कॉलेज अयोध्या के मध्य खेला गया जिसमें आवासीय परिसर अयोध्या की टीम ने शुरू से ही दूसरी टीम पर दबाव कायम रखा था और मैच के 13 वें रवि कुमार में गोल दाग कर टीम को बढ़त दी और उनका साथ देते हुए प्रशांत मिश्रा ने मैच के 20वे मिनट में गोल मार कर आवासीय परिसर अयोध्या की टीम को 2-0 से विजेयी बनाया।
प्रतियोगिता का तीसरा मैच जे०एन०एल०एम० पी०जी० कॉलेज बाराबंकी व एम०एस०आई०टी०एम० डिग्री कॉलेज गोंडा के मध्य खेला गया। दोनो ही टीमों ने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। मैच के पहले हाफ में दोनो ही टीम गोल नही कर पाए। जे०एन०एल०एम० पी०जी० कॉलेज बाराबंकी की टीम के सैफ अहमद ने मैच के आखरी मिनट में गोल मार कर 1-0 से अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया।
टूर्नामेंट का चौथा मैच आवासीय परिसर अयोध्या बनाम नंदनी नगर पी०जी० कॉलेज, गोंडा के मध्य खेला गया जिसमें आवासीय परिसर अयोध्या की टीम ने 1-0 से मैच जीत कर फाइनल में जगह बनाई। मैच के पहला हाफ में दोनो टीमों में से कोई भी गोल न कर पाया। मैच दूसरे हाफ में नोमान ने गोल मार कर फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल मैच आवासीय परिसर अयोध्या बनाम जे०एन०एल०एम० पी०जी० कॉलेज बाराबंकी के मध्य खेला गया मैच का पहला हाफ बहुत ही रोमांचक रहा दोनो ही टीमें गोल की तलाश में रही परंतु किसी को सफलता नही मिली। मैच दूसरे हाफ शुरू होते ही जे०एन०एल०एम० पी०जी० कॉलेज बाराबंकी के सैफ अहमद खिलाडी ने 5 वे मिनट में गोल मार कर टीम को 1-0 की बढ़त दी इसी क्रम में मैच के 19 वे मिनट में काजिम अख्तर ने गोल मार कर विजयश्री दिलाई और विजेता ट्राफी पर अपना कब्जा किया।
इस अवसर पर जे०एन०एम०पी०जी० कॉलेज बाराबंकी के प्राचार्य प्रो सीताराम सिंह, पूर्व प्राचार्य रामशंकर यादव, कार्यक्रम के आयोजक सचिव डॉ संतोष कुमार गौड़, शार्दुल विक्रम सिंह, जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मंजीत सिंह धामी, जुहेर अंजुम खान, डॉ राजेश कुमार सिंह, विश्वविद्यालय से आए ऑब्जर्वर शैलेंद्र प्रताप सिंह व प्रज्ञा राजपूत थे।