Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग गरीबों के जले आशियाना

टिकैतनगर बाराबंकी । कोतवाली टिकैतनगर क्षेत्र के सरयू नदी उसपार बसे बांसगांव में शनिवार की देर शाम बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने से सात ग्रामीणों के छप्पर नुमा मकान जलकर खाक हो गए।घरों की पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।लेकिन तब तक सब कुछ जल कर नष्ट हो चुका था। बताया जा रहा है कि आधा दर्जन घर जलने से हजारों का नुकसान हुआ है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के सरयू नदी उस पार बांस गांव के रहने वाले कैलाश की झोपड़ी के पीछे से विद्युत लाइन निकली है। तारों आपस में टकराने से शॉर्ट सर्किट हो गया। जिससे निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई।ग्रामीण जब तक कुछ कर पाते देखते ही देखते आग बढ़ने लगी। और आग ने पड़ोस के श्रवण, प्रेम,मैकू,शिवबहादुर,फूलमती के झोपड़ों को भी अपनी चपेट में ले लिया।तराई क्षेत्र में दमकल का पहुंचना सम्भव नही है।ग्रामीणों ने कढी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सभी परिवारों की गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।घरों में रखा अनाज कपड़े व गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!