बाराबंकी हाइवे किनारे तीन बोरी गाय के मांस मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप ।

रिपोर्ट :- पुष्पेंद्र कुमार वर्मा।
बाराबंकी।कोतवाली मेन हाईवे से मुरथरी रोड पर उतरते ही दाहिने हाथ पर एक प्लाट पर हुई गोकसी जिसमें लगभग 5 से 6 गायों के अवशेष बोरी में भरे हुए बरामद मिले घटना की जानकारी होते ही विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल एवं क्षेत्रीय लोग तत्काल घटना स्थल पर पहुँचे, विहिप जिलाध्यक्ष बृजेश वैश्य एवं विहिप जिला मंत्री ब्रम्ह प्रकाश दीक्षित ने नगर कोतवाल को घटना की दी सूचना , संगठन की सूचना पर पुलिस प्रशासन के साथ डाक्टर की टीम पहुँची मौके पर, जिसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेज गया, प्रतिबंधित गोवंशो के मांस के दुर्गंध निकलने वाले राहगीरों तक पहुँचा तो लोगों ने करीब जाकर देखा प्लाट में 5-6 बोरी पड़ी उसमें गोवंश के मांस है अनुमान से पता चला कि अपराधियों ने यह घटना को अंजाम होली के 1 दिन पूर्व दिया हो। आसपास पड़े अवशेष से यह भी स्पष्ट हो रहा कि इस प्लाट में विगत कई दिनों से गोकशी किया जा रहा किन्तु रात में गश्त का दावा करने वाली पुलिस के गश्त का झूठा पोल भी खुल रहा। पड़े अवशेष को जेसीबी द्वारा खोदकर ढक दिया गया घटना स्थल पर विहिप जिलाध्यक्ष बृजेश वैश्य, जिला गौरक्षा प्रमुख सन्तोष अवस्थी, जिला प्रमुख माता प्रसाद वर्मा,नगर अध्यक्ष विवेक कुमार, बजरंग दल जिला संयोजक अखंड प्रताप सिंह, सह संयोजक शिवम सिंह, प्रिंस वर्मा, जिला सुरक्षा प्रमुख राहुल सिंह, जयपाल यादव