अब तकअभी तकउत्तर प्रदेशबाराबंकी
Trending
बाराबंकी पुलिस द्वारा अग्निशमन केन्द्र में छात्र/छात्राओं को आग से बचाव व सावधानियों के बारे में जागरुक किया गया

रिपोर्ट-सौम्य वर्मा
आज दिनांक 03.01.2022 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सतरिख बाराबंकी के छात्र/छात्राएं अग्निशमन केंद्र बाराबंकी पर उपस्थित हुए। जिन्हें श्री पी सी गौतम अग्निशमन अधिकारी बाराबंकी एवं फायर सर्विस स्टाफ के द्वारा आग से बचाव के संबंध में व्याख्यान तथा विभिन्न प्रकार की आगों को बुझाने के तरीके तथा सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही आपातकाल में आग से बचाव के विभिन्न तरीके भी बताए गए।