Advertisement
बाराबंकी

दो वर्ष बाद भी नहीं मिली आवास की दूसरी किस्त

रमेश यादव सिरौलीगौसपुर बाराबंकी

बाबू ! आवास तौ मिलि गवा मुला द्वासरि किस्त अबहीं नाहिन मिली आहै बरसात खोपड़ी परिहा आय गय आहै जब्बै पानी बरसत आहै तब्बै छप्पर छानी टपकत आहै अधिकारिन खिया दौरि दौरि परेशान हुइ गैयन मुला कऊनौ सुनवाई नई होत आहै साहेब तुमहिन कऊनौ रास्ता बतावौ जउ सुनवाई हुई जाय ।यह व्यथा विकासखंड सिरौलीगौसपुर की ग्राम पंचायत दरिगापुर के राजस्व ग्राम टिकुरी निवासी शिव कुमारी की है जिसके संबंध में उसने जिले के आला अधिकारियों को आवास की दूसरी किस्त दिए जाने के संबंध में गुहार लगाई परंतु नतीजा शून्य रहा दिए गए शिकायती पत्र में शिवकुमारी ने कहा है कि वह दो तल्ले छप्पर के नीचे रह कर किसी तरह गुजर बसर करती है जिसे वर्ष2017 – 18 में प्रधानमंत्री आवास आवंटित हुआ था प्रथम किस्त की धनराशि ₹40 हजार उसके बैंक खाता संख्या 1321100000 3174 पर प्राप्त हो गई थी जिसका उपयोग करके उसने प्रारंभिक स्तर तक नीव का निर्माण भी कराया दूसरी किस्त के लिए जियो टैगिंग भी हो चुकी है जिसके 2 वर्ष बीतने के बाद भी शिवकुमारी को दूसरी किस्त नसीब नहीं हो सकी इस संबंध में 7 फरवरी 2018 को जनसुनवाई पोर्टल व 3 अप्रैल को संपूर्ण समाधान दिवस में उसने शिकायत भी दर्ज कराई थी परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई आवास की लाभार्थी शिवकुमारी बताती है कि वह अपने परिवार समेत दो तले छप्पर में रहकर गुजर बसर कर रही है बारिश होने पर छप्पर से पानी टपकता है खाना बनाकर रखो तो बन्दर उठा ले जाते हैं दिन तो कट जाता है परंतु रात नहीं कटती है अधिकारियों की गणेश परिक्रमा करते करते थक चुकी है उसे अभी दूसरी किस्त नहीं मिली है ।आवास की दूसरी किस्त के लिए भुक्तभोगी महिला ने खंड विकास अधिकारी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर दूसरी किस्त की धनराशि दिलाए जाने की मांग किया था परंतु नतीजा शून्य रहा ।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry !!