Advertisement
लखनऊ

मार्तण्ड साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था की आनलाईन काव्य गोष्ठी सम्पन्न

लखनऊ : मार्तण्ड साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था की आनलाईन काव्य गोष्ठी सम्पन्न मार्तण्ड साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था, लखनऊ के तत्वावधान में आज भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर जी की 130 वीं जयंती के पावन अवसर पर एक आॅनलाईन कवि सम्मेलन आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व आईएएस तपेन्द्र प्रसाद लखनऊ,
मुख्य अतिथि प्रोफेसर कालीचरण ‘स्नेही’ – लखनऊ,
विशिष्ट अतिथि शिक्षका सुश्री लक्ष्मी करियारे – छत्तीसगढ़,
अति विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर दामोदर मोरे – महाराष्ट्र रहे। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन सुरेश कुमार राजवंशी ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था अध्यक्ष सरस्वती प्रसाद रावत जी की बुद्ध वंदना से हुआ।
कार्यक्रम में उपस्थित सर्वश्री पूर्व आईएएस तपेन्द्र प्रसाद – लखनऊ,
हास्य कवि पण्डित बेअदब लखनवी – लखनऊ – गोरखपुर पंचायत चुनाव ड्यूटी से, सुकवि सुरेश कुमार राजवंशी लखनऊ,
कवि प्रो. कालीचरण ‘स्नेही’ – लखनऊ,
कवि सरस्वती प्रसाद रावत – लखनऊ,
कवि प्रोफेसर दामोदर ‘मोरे’ कल्याण – महाराष्ट्र,
कवयित्री लक्ष्मी करियारे छत्तीसगढ़,
कवि डॉ नरेश कुमार सागर हापुड,
कवि सूरज श्रीवास छत्तीसगढ़,
कवि प्रोफेसर डॉ हेमंत पाल ‘घृतलहरे’, सरगुजा – छत्तीसगढ़, कवयित्री अस्मिता प्रशांत ‘पुष्पांजलि’, भंडारा – महाराष्ट्र,
कवयित्री श्रीमती जमुना देवी गढ़ेवाल कोरबा – छत्तीसगढ़,
कवि प्रो डाॅ. संजय जाधव, परभणी – महाराष्ट्र,
कवि यादकरण ‘याद’ – लखनऊ,
कवि चितरंजन चौहान हावेरी – कर्नाटक,
कवि प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी बतौली, सरगूजा – छत्तीसगढ़ सहित अनेकों कवियों और समाज सेवियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपनी-अपनी प्रतिनिधि रचना के माध्यम से बाबा साहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।
कवि सम्मेलन के अंत में अध्यक्ष सरस्वती प्रसाद रावत जी द्वारा सभी सम्मानित विदुषी / विद्वानों को भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर सम्मान से सम्मानित किया गया । सभी का आभार व्यक्त करते हुए । कार्यक्रम का समापन किया।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!