बड़ा ठाकुर द्वारा मन्दिर ट्रस्ट ने मनमानी करने केे आरोप मे सचिव पद से अजय कुमार सिंह को निलम्बित किया।

रिपोर्ट :-शिवा वर्मा (सम्पादक)
बाराबंकी। श्रीराम जानकी बड़ा ठाकुर द्वारा मन्दिर ट्रस्ट में नियमों के विरूद्व मनमाने कार्य करने के आरोप मे सचिव पद से अजय कुमार सिंह को निलम्बित किया गया।
राम जानकी ठाकुर बड़ा द्वारा मंदिर के अध्यक्ष पवन कुमार वैश्य ने बताया कि अजय सिंह द्वारा ट्रस्ट नियमों का उल्लंघन व अनदेखा कई बार किया गया है। इधर कुछ दिन पूर्व पुनः मंदिर के बाहर सरकारी फुटपाथ पर अवैध रूप से दो तरफ से पक्की दीवार खड़ी करवा दी है। जिससे आने जाने वालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस बात से आस पास की जनता में आक्रोष व्याप्त है। इस प्रकार कार्य के लिए ट्रस्ट द्वारा कोई प्रस्ताव नहीं है, न हीं मुझे इस विषय में कोई जानकारी दी गई है। उन्होने कहा इस प्रकार कार्य करने से समाज में न्यास की छवि धूमिल हो रही है, तथा आने वाले समय में अनावश्यक रूप से विरोध के साथ आगे नगरपालिका द्वारा कार्यवाई करने से न्यास को काफी क्षति पहुंच सकती है।
अध्यक्ष पवन वैश्य ने समिति की ओर से अजय कुमार सिंह को निलम्बित करते हुए उन्हें एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि वह तीन दिन में समस्त लेखा पुस्तकें, कार्यवाही रजिस्टर, सूचना रजिस्टर अधोहस्ताक्षरित के समक्ष प्रस्तुत करें, व सभी सदस्यों को सूचित करें।
अध्यक्ष
पवन कुमार वैश्य
श्रीराम जानकी बड़ा ठाकुर द्वारा मंदिर ट्रस्ट बाराबंकी
मोबा0 9415048658