google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

प्रियंका चौहान की अगुवाई में हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम के क्रम में आज हिन्दी अंताक्षरी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

नवाबगंज, बाराबंकी, वैश्विक महामारी और सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए आज मंगलवार को एनवाईके बाराबंकी की डी. वाई. सी. प्रियंका चौहान की अगुवाई में हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम के क्रम में आज हिन्दी अंताक्षरी प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रातः 10 बजे से विकास खण्ड बंकी की ग्राम पंचायत पलिया मसूदपुर में किया गया। जिसकी अध्यक्षता कार्यक्रम प्रभारी व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका नेहा मौर्या ने की। अंताक्षरी प्रतियोगिता के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि लड़का और लड़की अपनी भाषा में चीज़ों को बेहतर ढंग से समझता है, इसलिए शुरूआती शिक्षा मातृभाषा के माध्यम से ही होना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन सक्रिय सदस्य मनीषा एवं कंचन ने करते हुए बताया कि बच्चों को शिक्षित होकर नए राष्ट्र के निर्माण में अग्रसर हो, ऐसी ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि सभी को सफलता मिले। इसी क्रम से नेहा मौर्या ने नई शिक्षा नीति के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुसार अब बच्चे प्रथम से पंचम तक की कक्षा या सम्भवतः अष्टम तक की ही कक्षा अपनी मातृभाषा के माध्यम में ही ग्रहण करेंगे और यह भी कहा गया है कि अगर आगे की कक्षाओं में भी इसे जारी रखा जाता है, तो यह और बेहतर होगा। ब्लाक के युवा/युवती मण्डलों को नई शिक्षा नीति की लाईव भी दिखाई गई। ततपश्चात आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री, एन. वाई. वी. बंकी एवं युवती मण्डल के सहयोग से पोषण माह अभियान के अंतर्गत 10 परिवारों को जागरूकता परक बातें नई शिक्षा नीति को देखते वक़्त बताई गई तथा इसी ब्लाक के जसमण्डा गांव में निःशुल्क कोरोना जागरूकता के क्रम में विगत 19 सितम्बर 2020 को हुए साप्ताहिक टेस्ट में प्रथम स्थान पर अक्षांश मौर्य, द्वितीय स्थान पर अर्पित व तृतीय स्थान पर हेमा मौर्या को पेसिंल, रबर, और कटर दिया गया तथा उपस्थित छात्र-छात्राओं को और अधिक प्रयास करने के लिए सभी के अभिभावकों से बताया गया।

advertisement

Related Articles

Back to top button