Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

कोविड -19 से बचाव के लिए दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम अभी पिछले दिनों में हमारे देश में प्रारम्भ हुआ है , प्रथम चरण में सभी स्वास्थ्यकर्मियों व फ्रंटवारियर्स को वैक्सीन दी जा रही है – अपर महानिदेशक आर ० पी ० सरोज

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी -19 जनवरी । कोविड -19 से बचाव के लिए दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम अभी पिछले दिनों में हमारे देश में प्रारम्भ हुआ है , प्रथम चरण में सभी स्वास्थ्यकर्मियों व फ्रंटवारियर्स को वैक्सीन दी जा रही है । अभी लगभग तीन करोड़ लोगों को यह वैक्सीन दी जाएगी । वैक्सीन की उपलब्धता होने पर दूसरे चरण का प्रारम्भ किया जाएगा जिसमें लगभग 27 करोड़ लोगों को शामिल किया जाएगा । जिस तरह से देशवासियों ने धैर्य के साथ कोविङ -19 का अभी तक मुक़ाबला किया है उसी धैर्य और अनुशासन के साथ हमें वैक्सीन भी लेगी होगी । यह विचार कोविड -19 एवं स्वच्छता पर प्रादेशिक लोकसंपर्क ब्यूरो , सूचना और प्रसारण मंत्रालय , भारत सरकार , लखनऊ द्वारा सरदार पटेल महिला डिग्री कॉलेज में आयोजित विशेष जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर महानिदेशक आर ० पी ० सरोज ने रखे । उन्होंने इस अवसर पर विभाग द्वारा आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया । लोग सोशल मीडिया पर चल रही भ्रामक अफवाहों पर बिलकुल ध्यान न दें बल्कि सरकार से संबंधित किसी भी खबर की पहले प्रामाणिकता जांच लें उसके बाद ही उस पर विश्वास करें । कोई भी व्यक्ति पत्र सूचना कार्यालय की वैबसाइट , ट्विटर , फेसबुक , इंस्टाग्राम ( @PIBFACTCHECK ) तथा व्हाट्सएप्प ( 8799711259 ) आदि माध्यमों की मदद से सरकार से संबंधित फेक न्यूज के बारे में पता कर सकता है । इस अवसर पर संयुक्त निदेशक सुनील कुमार शुक्ल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन आ जाने का मतलब यह नहीं है कि हम पहले से बरती जा रही सावधानियों को छोड़ दें , बल्कि हमें ज्यादा गंभीरता से सरकार द्वारा दिये जा रहे दिशा – निर्देशों का पालन करना होगा । ” दवाई भी और कड़ाई भी ” प्रधानमंत्री जी द्वारा 2021 के लिए यह मंत्र दिया गया है और हमें इस मंत्र को समझना होगा । उन्होंने यह भी बताया कि प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो , लखनऊ एवं इसके अंतर्गत आने वाली 12 क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगातार ही इस तरह के प्रचार अभियानों द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है । बाराबंकी जिले में यह प्रचार अभियान दिनांक 15 से 24 जनवरी , 2021 तक चलेगा , जिसके तहत सचल प्रदर्शनी के साथ – साथ लोक कलाकारों द्वारा संदेशमूलक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित किया जा रहा है । कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जय सिंह एवं डॉ मोनिका तिवारी द्वारा भी छात्राओं को स्वच्छता अपनाने के बारे में जागरूक किया गया । कार्यक्रम के अंत में कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ उषा चौधरी द्वारा विभाग का धन्यवाद करते हुए छात्राओं से अपील की कार्यक्रम में दी गयी जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएँ । कार्यक्रम का संचालन राजेश बरनवाल , कार्यक्रम प्रभारी द्वारा किया गया । प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 15 विजेता प्रतिभागियों को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!