Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाने से बाज नही आ रहे खनन माफिया

रिपोर्ट अनिल कुमार सोनी

बड्डूपुर. बाराबंकी- प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाने से बाज नही आ रहे खनन माफिया शासन एवं प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देश को खनन माफियाओं ने ताक पर रखकर नियम और कानून की धज्जियां उड़ाने से बाज नही आ रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवाँ थाना क्षेत्र के माइनरों से निकाली जा रही कबाड़ युक्त बालू साफ सफाई के दौरान खोदकर पटरी पर डाली गई थी। जिसकी निलामी प्रशासन द्वारा कराई गई थी। जो मिट्टी अब कुर्सी थाना क्षेत्र के निंदूरा कस्बे में गिर रही है। वही खुलेआम मिट्टी इस कदर रोड़ पर उड़ रही हैं। की निकलने वाले राहगीरों को रास्ता तक नहीं दिखाई देता उड़ती हुई धूल से लोग गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं। जबकि प्रशासन ने शक्त दिशा निर्देश भी दिए हैं। कि सभी डंफरों के ऊपर पानी डालकर उस पर तिरपाल बांधकर निकले लेकिन खनन माफिया नियमों को ताख पर रखकर खुले आम धज्जियां उड़ा रहे है। जब इस सम्बन्ध में कुर्सी थाना क्षेत्र की ओदार चौकी इंचार्ज जय प्रकाश से बात की गई तो उन्होंने बताया कि में बाराबंकी जा रहा हूँ सिपाहियों को भेजकर अभी दिखाता हूँ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!