Advertisement
अब तकअभी तककन्नौज

मोटर खराब होने से काजीटोला में पेयजल हुई किल्लत

रिपोर्ट मोबिन मंसूरी
कन्नौज। नगर पालिका परिषद के काजीटोला स्थित टयूबवेल की मोटर खराब हो गई। जिस कारण पूरे क्षेत्र में मंगलवार को पानी की किल्लत रही। समास्या को लेकर मोहल्लेवासियों में रोष दिखाई दिया।
इत्रनगरी के मोहल्ला काजी टोला स्थित पशु चिकित्सालय के पास नगर पालिका का नलकूप है। यहां से आसपास की आबादी वाले क्षेत्र में पानी की सप्लाई दी जाती है। लेकिन बताया गया कि एक दिन पहले नलकूप खराब हो गया। जिस कारण पानी की सप्लाई क्षेत्र वासियों को नहीं मिल सकी। जानकारी करने पर पता चला कि कर्मचारी नलकूप पर गए थे, लेकिन मोटर खोल कर रख दी। मंगलवार को पूरे दिन न कोई मारम्मत करने वाला पहुंचा और न ही कोई काम किया जा सका। जिस कारण त्यौहारी सीजन पर पेयजल सप्लाई का लेकर लोग परेशान है। इस मामले में वार्ड संख्या 03 के सभासद रामपाल का कहना है कि मोटर खराब होने के कारण सप्लाई ठप हुई है, लेकिन जल्द ही ठीक करवा कर पानी की आपूर्ति बहाल कराई जाएगी। जबकि उधर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय गौतम का कहना है कि मोटर को जल्द ही ठीक करवा दिया जाएगा। जब उनसे पूछा गया कि नलकूप पर अतिरिक्त मोटर की व्यवस्था नहीं रहती क्या। तो उनका कहना है कि अतिरिक्त मोटर रखे जाते हैं। लेकिन जब यह पूछा गया कि अतिरिक्त मोटर होने के बावजूद नलकूप से पेयजल सप्लाई क्यों नहीं की गई तो उनके पास से कोई जवाब नहीं मिला।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!