प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराने के बाद बीडीओ ने आवास की चाबी सौंपी।

रिपोर्ट :- पुष्पेन्द्र कुमार वर्मा।
निंदूरा बाराबंकी। प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों गृह प्रवेश कराने के बाद बीडीओ ने आवास की चाबी सौंपी। आवास की चाबी पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल गए।शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत काजी बेहटा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान का फीता काट कर लाभार्थी पवन कुमार को गृह प्रवेश कराया साथ ही आवास की चाबी सौंपी। आवास की चाबी पाकर लाभार्थी का चेहरा खिल गया। लाभार्थी पवन कुमार ने कहा कि प्रदेश की योगी व केंद्र की मोदी सरकार ने उनका स्वप्न पूरा किया है। खंड विकास अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों को रहने के लिए छत मिल गई है। मकान बनवाना लोगों के लिए एक स्वप्न था, वह प्रधानमंत्री ने पूरा कर दिया है। उन्होंने लोगों से कहा कि मकानों का रखरखाव के साथ साफ सफाई रखने की अपील की।इस मौके पर ग्राम प्रधान कुर्बान अली,ग्राम पंचायत अधिकारी, राजेन्द्र विकल,रामचंद्र सोनी आदि उपस्थित रहे।