Advertisement
बाराबंकी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेष बघेल मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला पटेल के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित

रिपोर्ट:- मो0 शमीम

निंदूरा (बाराबंकी)छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेष बघेल मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला पटेल के समर्थन में बड्डूपुर के सहरी गाँव में आयोजित जनसभा में को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि चुनाव पूरे सबाब पर है ,पंजाब,गोवा,उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश में चुनाव है। उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान कल होगा,अब प्रधानमंत्री जी कहते कि हमने आपको नमक खिलाया है आपको नमक अदा करना है। लेकिन ऐसा कोई नहीं कहता। चुनाव खत्म होते ही गल्ला भी खत्म,आपके पांच किलो राशन में आपका वोट खरीदना चाहते हैं। वह क्यों नहीं कहते कि हम पूरे पांच साल रासन देंगे। उन्होंने कहा कि मेरे छत्तीसगढ़ में 35 किलो चावल अपनी जनता को दिया जा रहा है लेकिन मैंने आज तक किसी भी चुनाव नहीं कहा और आगे भी दिया जाएगा। प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि सभी खाते में 15 लाख रुपये मिलेंगे और दो करोड़ लोगों को रोजगार दिया जाएगा लेकिन नहीं मिला। जबकि प्रधानमंत्री जी पकौड़े तलने को रोजगार देना बता रहे हैं। बघेल ने कहा कि न तो किसानों की आय दोगुनी हुई उपर से डीजल व बिजली के दाम बढ़ गए वो अलग। किसानों का गेहूं धान लागत से आधे रेट में खरीदा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में कोई किसान 25 सौ रुपये कुंतल किसानों का धान खरीदा जा रहा है। यहां भी कांग्रेस की सरकार बने तो किसानों से 25 सौ रुपए कुंतल धान खरीदा जायेगा और किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। उन्होंने कहा कि छुट्टा जानवर फसलें चर रहे हैं। बाजार बंद होने से जानवरों की दिक्कत हो रही है। छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार ने निदान सोचा। हमने हर गोशाला से दो रुपये किलो गोबर खरीदने का काम किया है। उस गोबर से हम कंपोजिट से बनाकर बेच रहे। भाजपा पर तंज कस्ते हुए कहा कि इनका काम है राम राम जपना पराया माल अपना।देश में 65 करोड़ हमारे नौजवान है। यह भारतीय जनता पार्टी के कारण समस्या पैदा हो गई है।सभी पद खाली पड़े हुए हैं।छत्तीसगढ़ सरकार 6 हजार रुपए देने का काम कर रही है। जब चुनाव आते हैं भाजपा को जाति याद आती है। उन्होंने लोगों से जाति धर्म से हट कर मुद्दे पर वोट करने की अपील की। कांग्रेस जो कहती वो करती है हमने छत्तीसगढ़ में करके दिखाया है।इस मौके पर कार्यक्रम संचालक लक्षमेन्द्र वर्मा,राहुल त्रिपाठी प्रदेश सचिव प्रभारी ,जनकराम वर्मा पूर्व विधायक छत्तीसगढ़,आदर्श पटेल,तुलसीराम वर्मा,मनोज कुमार मयंक,अमिर किदवई, इंद्रेश वर्मा,नसीर खान,मोहम्मद सफी आजाद,मंगल जायसवाल,आदि लोग उपस्थित रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!