पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 16वीं पुण्यतिथि।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा /यूपी ब्रेकिंग न्यूज़
बाराबंकी। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 16वीं पुण्यतिथि शनिवार को गांधी भवन में मनाई गई। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों नेे युवा तुर्क को याद कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं समाजवादी चिन्तक राजनाथ शर्मा ने कहा कि चंद्रशेखर जी मेरे पारिवारिक रिश्ते रहे है। वह अपनी सादगी, कार्यकुशलता, निर्णय लेने की क्षमता, ईमानदारी और फक्कड़ स्वभाव के कारण हमेशा राजनीति करने वालों के प्रेरणास्रोत रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने राज्यमंत्री या केंद्र में मंत्री बने बिना ही सीधे प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। चंद्रशेखर तीखे तेवर वाले एक प्रखर वक्ता, लोकप्रिय राजनेता, विद्वान लेखक और बेबाक समीक्षक थे। चंद्रशेखर जी ने वरिष्ठ पत्रकार रामबहादुर राय के आग्रह पर लखनऊ में आयोजित भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश का महासंघ बनाओ सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुए और महासंघ का पुरजोर समर्थन किया। श्री शर्मा ने कहा कि चंद्रशेखर जी समाजवादी आन्दोलन के सशक्त हस्ताक्षर थे। उन्होंने अपने राजनीतिक सफर में कभी भी क्षेत्रवाद, जातिवाद व परिवारवाद की राजनीति नहीं की। छात्र जीवन से लेकर युवा तुर्क बनने तक पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने हमेशा समाजवाद को आत्मसात किया। वह देश के पहले समाजवादी प्रधानमंत्री थे। इस मौके पर प्रमुख रूप से समाजसेवी विनय कुमार सिंह, पत्रकार संजय वर्मा ‘पंकज’, साकेत संत मौर्या, मृत्युंजय शर्मा, पाटेश्वरी प्रसाद, धनंजय शर्मा, रामू वर्मा, अशोक जायसवाल, जलाल नईम खान, नीरज दूबे, महेन्द्र रावत, राजेश यादव, राजू सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।