Advertisement
बाराबंकी

विद्यालय परिसर में कस्बें के सीवरों का पानी जा रहा है गिराया

जलभराव के चलते हो रही परेशानी से अध्यापकों ने खंड विकास अधिकारी को पत्र देकर समस्या से निजात दिलाने की मांग

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

निंदूरा (बाराबंकी) विद्यालय में परिसर में कस्बें के सीवरों का पानी गिराया जा रहा है।जिससे उठने वाली दुर्गंध व जलभराव के चलते हो रही परेशानी से अध्यापकों ने खंड विकास अधिकारी को पत्र देकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
कुर्सी कंपोजिट विद्यालय की सहायक अध्यापिका अनामिका श्रीवास्तव ने खंड विकास अधिकारी मुनेश चंद्र को दिए पत्र में कहा है कि विद्यालय परिसर में ग्राम प्रधान द्वारा जबरन कस्बे के सीवरों का गंदा पानी गिराया जा रहा है।जिसके चलते विद्यालय परिसर तालाब बन गया है। विद्यालय में आने वाले नौनिहालों को इसी गंदे पानी से होकर निकलना पड़ता है । जिससे बच्चों में संक्रमण होने का खतरा फैल रहा है।इतना ही नही परिसर में भरे इस गंदे पानी से उठने वाली दुर्गंध से स्कूल में सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है।अध्यापिकाओं ने खंड विकास अधिकारी मुनेश चंद्र को पत्र देकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। संबंध में खंड विकास अधिकारी मुनेश चंद्र ने बताया कि मामला जानकारी में आया है।जल्द ही मामले की जांच कर समस्या का समाधान किया जाएगा।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!