google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
अब तकअभी तकउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर

पीएम नरेंद्र मोदी की विकास जनकल्याणकारी योजनाएं और राष्ट्रीय नीतियों से प्रभावित होकर बिहार की जनता चुनेगी भाजपा की सरकार- कुमारी मोनी पान्डेय

रिपोर्ट-सिद्धार्थनगर-ब्यूरो चीफ- विजय पाल चतुर्वेदी

भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कुमारी मोनी पान्डेय ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है भाजपा पूरी तैयारी के साथ चुनावी प्रबंधन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं युवाओं महिलाओं एवं सर्व समाज की जनता के बीच केंद्र सरकार का नेतृत्व कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश के विकास और भारतीय जनसंघ के प्रेरणा स्रोत पंडित दीनदयाल के अंतोदय मिशन के साथ गरीब,मजदूर,किसानों,एवं सर्व समाज के विकास की जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता मतदाताओं के बीच पहुंच रहे हैं वहां के मतदाता अपने बिहार विधानसभा के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी में विश्वास करते हुए प्रत्येक पोलिंग बूथों पर होने वाले चुनाव के युद्ध में कमल खिलाने का काम करेंगे ताकि बिहार में गठबंधन सरकार मजबूती के साथ मोदी के नेतृत्व में विकास कार्यों को आगे बढ़ा सकेंगे यह चुनाव बिहार के विकास की दिशा को तय करेगा, भाजपा महिला मोर्चा सिद्धार्थनगर की जिला अध्यक्ष कुमारी मोनी पान्डेय ने कहा कि कांग्रेस की जमीन देश के साथ-साथ बिहार से भी खिसक चुकी है जनता के बीच मोदी सरकार के विरुद्ध कई झूठे आरोपों को लेकर जाएंगे मैं बिहार के मतदाताओं से कहना चाहती हूं कि इनकी संस्कृति हमेशा झूठ बोलने की रही है इनके पास विकास की कोई नीति नहीं है कोई मुद्दा नहीं है मात्र वोट करने के लिए झूठे आरोपों के साथ जनता को भ्रमित करने का कार्य करेंगे इनके झूठे झांसे में नहीं आ कर विकास की दिशा को तय करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के समर्थित प्रत्याशियों के समर्थन में समस्त महिलाएं हमारे युवा भाई,बुजुर्ग अपने-अपने मतदान केंद्रों पर सुबह से ही अपना आशीर्वाद प्रदान कर मोदी जी की केंद्र में ताकत को मजबूत करें जिससे विकास को आगे बढ़ाया जा सके, कुमारी मोनी पान्डेय ने कहा की बिहार के चुनाव में सोनिया गांधी,राहुल गांधी,और प्रियंका गांधी वाड्रा भी पहुंचेंगे मैं बिहार के मतदाताओं से कहना चाहूंगी कि जब या नेता आपके यहां पहुंचे तो उनसे एक ही बात पूछना कि आपकी 60 वर्षों से देश में कांग्रेस की सरकार रही तब आपने क्या किया कांग्रेसमें मात्र जातिवाद, परिवारवाद,वंशवाद और गांधीवादी रहकर राजनीत अभी तक की जाती रही और आपने बिहार के विकास के लिए क्या-क्या किया इसका लेखा-जोखा जनता के सामने आना चाहिए बिहार के मतदाताओं से मैं एक बात कहना चाहती हूं इनका घोषणापत्र बनता है तो वह झूठ साबित होता है 2018 के मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव का विकास के नाम पर घोषणा पत्र जारी हुआ कि 10 दिन में हम सभी किसानों के कर्ज माफ करेंगे और राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के मंदसौर की जनसभा में कहा था और नहीं कर पाए तो 10 दिन में हम मुख्यमंत्री बदल देंगे युवाओं को ₹4000 भत्ता के रूप में देंगे, कन्यादान योजना के तहत रुपया 51 हजार कन्याओं के खातों में डालेंगे, लेकिन वचन पत्र झूठा साबित हुआ और फिर जब बिहार की जनता के सामने झूठा वचन पत्र लेकर आएंगे इनकी विकास में कोई नीति नहीं है मातृ समाज को लड़ा कर समाज समाज को बरगलाने की राजनीति कर कांग्रेस को लाभ दिलाने का काम कर रहा है लेकिन बिहार की जनता यह जानती है कि कौन विकास कर सकता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 2019 में पूरे देश की जनता ने 350 सीटों से अधिक कमल खिला कर विकास के लिए भाजपा की सरकार बनाई मोदी जी ने कठोर निर्णय ओं के साथ जम्मू कश्मीर जो 70 वर्षों से विकास कार्य में रोड़ा बन रहे थे धारा 370 /35ए को हटाकर लोकसभा में कानून बनाकर वहां पर स्वतंत्रता का अधिकार देकर विकास को आगे बढ़ाया,अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर निर्माण कर उन्होंने भूमि पूजन के साथ मंदिर का निर्माण आगे बढ़ाने का काम किया,मुस्लिम बहनों के लिए ट्रिपल तलाक का कानून बनाकर उनको शिक्षा प्रदान की ,महिलाओं के लिए निशुल्क गैस कनेक्शन के माध्यम से घर-घर गैस चूल्हे पहुंचाने का काम किया, गरीबों के लिए 500000 तक के मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना, गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, के माध्यम से गरीबों का विकास उन्नति की ओर अग्रसर किया या है मोदी सरकार, कांग्रेसमें चाहे वह मनमोहन सिंह की सरकार रही हो या इससे पहले और कांग्रेस की सरकार रही हो उन में ताबड़तोड़ भ्रष्टाचार घोटाले पर घोटाले होते चले गए और कांग्रेस के नेता देखते रह गए राहुल गांधी को हमारे भारत सरकार की केंद्रीय मंत्री अमेठी सांसद आदरणीय श्रीमती स्मृति ईरानी जी ने लाखों वोटों से हरा कर कांग्रेस को दरकिनार किया और अमेठी की जनता गांधी परिवार के झूठे झांसे में आकर अमेठी के विकास को रोका लेकिन वहां के मतदाताओं ने भी एक साथ निर्णय लेकर स्मृति ईरानी जी के हाथों को मजबूती देते हुए अमेठी के विकास को आगे बढ़ाया है भाजपा नेत्री कुमारी मोनी पांडेय ने बिहार के सर्व समाज के मतदाताओं से अपील की है कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव में अपने अपने पोलिंग बूथों पर संगठित होकर भारतीय जनता पार्टी के समर्थित प्रत्याशियों को अपना अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी उनके कंधों पर डालें विधायक नहीं जन सेवक बनकर आपकी सेवा करेंगे और मोदी सरकार की जो भी योजनाएं होंगी सभी योजनाओं को प्रभावी रूप से आपके विधानसभा क्षेत्रों की हर गांव गांव की चौपालों पर संचालित कराने में आपकी सेवा में आगे रहेंगे भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कुमारी मोनी पान्डेय ने कहा कि मोदी की केंद्र सरकार ने देश में चल रहे फर्जी एनजीओ जो कि गरीब मजदूरो का पैसा लूट कर अपने मजे उड़ा रहे थे आज 1,40000 नकली एनजीओ को पकड़े हैं जिससे कांग्रेसी बौखला गए हैं जनता का पैसा उनके पास आने से रोका गया है इसलिए कांग्रेस के नेता हैरान और परेशान है लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हमारे देश के प्रधानमंत्री को चौकीदार चोर है कहकर अपनी ओछी मानसिकता को प्रदर्शित किया था लेकिन देश की सवा सौ करोड़ जनता ने चौकीदार पर ही विश्वास करते हुए देश के विकास के लिए उनके हाथों में बागडोर सौंपी और जिससे राहुल गांधी के पेट में दर्द शुरू हो गया भाजपा अपने विकास कार्यों में विश्वास रखती है तो कांग्रेस के नेताओं को रास नहीं आता है इसलिए अनर्गल आरोप लगाते हैं मोदी जी ने किसानों के लिए कृषि संशोधन बिल को लोकसभा में पास कर कानून बनाया तो राहुल गांधी ने इसका विरोध किया मोदी सरकार जिस योजना को जनता के हित के लिए लाती है कॉन्ग्रेस उसी का विरोध करती है यह जनता जान चुकी है।

advertisement

UP BREAKING NEWS

UP BREAKING NEWS is a National news portal based in Barabanki, India, with a special focus on Uttar Pradesh. We reach netizens throughout the globe – anywhere, anytime on your laptop, tablet and mobile – in just one touch. It brings a beautiful blend of text, audio and video on Politics, National, International, Bureaucracy, Sports, Business, Health, Education, Food, Travel, Lifestyle, Entertainment, Wheels, and Gadgets. Founded in 2017, by a young journalist Shiva Verma. It particularly feeds the needs of the youth, courageous and confident India. Our motto is: Fast, Fair and Fearless.

Related Articles

Back to top button