निर्वाचन व्यय अनुवेक्षण के अंतर्गत गठित टीमो के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा/यूपी ब्रेकिंग न्यूज
बाराबंकी। कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में वरिष्ठ कोषाधिकारी मनोज कुमार तिवारी की अध्यक्षता में नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान निर्वाचन व्यय अनुवेक्षण के अंतर्गत गठित टीमो के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के समय यदि किसी व्यक्ति के कब्जे में रूपया 2 लाख से अधिक नकदी पाई जाती है, तो उसका कोई भी अभिलेख नहीं प्रस्तुत किया जाता है, और संदेह का पर्याप्त आधार है कि इसका उपयोग मतदाताओं को रिश्वत देने में किया जा सकता है, तो उस धनराशि को जब्त कर लिया जायेगा और संबंधित प्रावधानों के अधीन कार्यवाही की जायेगी। उक्त कार्यवाही की सूचना आयकर विभाग को भी दी जायेगी।
उन्होने जनपद बाराबंकी के समस्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन की अवधि के दौरान निर्धारित मात्रा से अधिक नकदी के साथ संचरण न करें। यदि किसी निर्वाचन क्षेत्र में किसी व्यक्ति को किसी आवश्यक उद्देश्य से निर्धारित मात्रा से अधिक नकदी ले जाने की आवश्यकता पड़ती है, तो उसे ले जाने के लिए उसके पास ऐसे धन का श्रोत और उसके प्रयोग का कारण बताने के लिए समुचित अभिलेख होने चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य के कार्यो को जिम्मेदारी के साथ पूरा किया जाए। इस दौरान समस्त प्रभारी अधिकारी उड़नदस्ता टीम, समस्त प्रभारी अधिकारी सर्विलांस स्थैतिक टीम सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।