नवनिर्मित हंशनाथ फीलिंग पेट्रोल पंप का हुआ भव्य उद्घघाटन
एक रुपए प्रति लीटर की कम दाम से दिया जायेगा डीजल:एमपी सिंह

विशेष संवाददाता श्रेयांश सिंह सूरज
बाराबंकी।जनपद के तहसील हैदरगढ़ अंतर्गत बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग के पास हंशनाथ फीलिंग,रिलायंस जियो बीपी प्राइवेट लिमिटेड पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया गया। शनिवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व रिलायंस के स्टेट हेड अतुल कावले ने नवनिर्मित पेट्रोल पंप का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर पेट्रोल पंप के निदेशक एमपी सिंह ने कहा कि आम जनमानस को हमारे पेट्रोल पंप पर बेहतर सुविधा मिले इसके लिए हम सदैव कटिबद्ध रहेंगे। श्री सिंह ने बताया हमारे पेट्रोल पंप पर मार्केट रेट की तुलना में यहां पर डीजल एक रुपए प्रति लीटर की कम दाम पर दिया जाएगा। इस पंप पर गाड़ियों में भरने के लिए हवा, पीने योग्य पानी व शौचालय की सुविधा के साथ – साथ परिसर में साफ – सफाई की व्यवस्था को विशेष रूप से ध्यान में रखा गया है। उद्घाटन के समय पेट्रोल पंप के सभी अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा भारतीय तिरंगे को फहराते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत का अद्भुत नजारा पेश किया। इस दौरान बच्चियां अन्नदिता सिंह व आर्बिका सिंह ने पौधरोपण कर परिसर को स्वच्छ व हरा भरा रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम में सेल्स ऑपरेशन मैनेजर सौरभ गुप्ता,स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर प्रदीप गुप्ता, शशांक सिंह,अग्रिम गोयल,अभितेष कुमार,अरविंद सिंह, डॉ. अजय प्रताप सिंह,आनंद सिंह,हनी,जेपी सिंह, बृजमोहन सिंह,एडवोकेट संदीप सिंह,आशीष सिंह व पत्रकार बंधु सहित कई संभ्रांत लोग मौजूद रहे।