Advertisement
बाराबंकी

अपर महानिरीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोविड-19 के नियमो व सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए योग शिविर’ का किया गया आयोजन

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी 21 जून, 2020 अपर महानिरीक्षक (प्रशि0/वि0) कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवायें, उ0प्र0 लखनऊ के पत्र सं0-15201/प्र0सु0अनु0-1/348, दिनांक-19 जून, 2020 द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन मे आज दिनांक 21 जून, 2020 को जिला कारागार बाराबंकी मे 6वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर समय प्रातः 08ः00 बजे से 09ः00 बजे तक कोविड-19 के नियमो व सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए बन्दियो के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाये जाने हेतु ‘योग शिविर’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रारम्भ होने से पूर्व एवं समापन के उपरान्त सभी बन्दियो के हाथों व पैरों को साबुन व सेनिटाइजर से धुलवा कर सेनेटाइज कराया गया तथा योग स्थल (बैरक) को सेनेटाइज किया गया। बरसात होने के कारण योग शिविर मे योग प्रशिक्षक डा0 एस0पी0 पाठक जिला मुख्यालय बाराबंकी द्वारा सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से श्लोक ‘‘संगछध्वं, संवदध्वं, सं वा मनांसि जानतम्। देवा भागं यथा पूर्वे सज्जनानां उपासते।।’’ के साथ योग प्रारम्भ किया जिसमे सभी पुरूष व महिला बन्दियो द्वारा (आशक्त व वृद्ध बन्दियो को छोड़कर) अपनी-अपनी बैरको मे मास्क लगाकर एवं सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए योग किया गया। इसके पूर्व दिनांक-13.06.2020, 15.06.2020 एवं 16.06.2020 को योग प्रशिक्षक डा0 एस0पी0 पाठक व योग सहायिका कु0 आरती शुक्ला द्वारा 150 पुरूष व 20 महिला बन्दियो को कामन योग प्रोटोकाल के अनुसार कोविड-19 के नियमो व सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाये हेतु योग व प्राणायाम के विभिन्न आसनो को कराया गया था। कार्यक्रम का समापन श्लोक ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामया, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु, मा कश्चिद दुःख भाग भवेत्।‘ के साथ किया गया। योग शिविर की अध्यक्षता कर रहे जेल अधीक्षक श्री आर0के0 जायसवाल ने योग प्रशिक्षक डा0 एस0पी0 पाठक को कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जेलर श्री संतोष कुमार, डिप्टी जेलर, श्री राजेश कुमार वर्मा, श्री आशुतोष मिश्रा, श्रीमती आशा पाण्डेय, शिक्षाध्यापक श्री रामजी वर्मा, विद्युतकार कुलदीप कुमार दास व अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry !!