
धारदार हथियार दिखाकर वीबो मोबाइल लूट घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट-शिवा वर्मा सम्पादक
जनपद जालौन का हीरा रानी गेस्ट हाउस अकबरपुर इटौरा के निकट तीन अज्ञात व्यक्तियो द्वारा धारदार हथियार दिखाकर वीबो कम्पनी का मोबाइल छीन लिया था स्थानीय लोगो एंव पुलिस की मदद से अभियुक्त । अविनाश पुत्र राजकुमार व बाल अपचारी हिमांशू उर्फ अप्पा पुत्र मुन्नालाल निवासी गण ग्राम बबीना चाना कदौरा जनपद जालौन को घटना में प्रयुक्त मो 0 सा 0 डिस्कवर के मौके पर गिरफ्तार किया गया था तहरीर के आधार पर थाने मे मु 0 अ 0 स 0 90/2021 धारा 356/392 आई 0 पी 0 सी ) बाना आटा जालौन का अभियोग पंजीकृत किया गया था । अपराध की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जालौन महोदय के आदेश से चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं क्षेत्राधिकारी कालपी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना आटा के कुशल नेतृत्व मे व 0 उ 0 नि 0 श्री प्रदीप कुमार व उ 0 नि 0 अभिलाख सिंह मय का 0 1105 संदीप कुमार व का 0 309 नितिन पाण्डेय के द्वारा मौके से फरार तीसरे अभियुक्त इतंजार खान बसीर खान निवासी ग्राम बबीना थाना कदौरा जनपद जालीन को लूटा गया माल व एक अदद मोबाइल वीवो कम्पनी तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद धारदार हथियार के साथ पुराने इटौरा स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त गण व बाल अपचारी को धारा 392411 भादवि 0 के अन्तर्गत जेल भेजा गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.अविनाश पुत्र राजकुमार
2 हिमांशू उर्फ आशू पुत्र मुन्नालाल ( बाल अपचारी )
3. इतंजार खान पुन बसीर खान निवासी गण ग्राम बबीना थाना कदौरा जनपद जालौन
बरामदगी
1 अदद लूटा गया वीवो मोबाइल व घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार व एक अदद मो 0 सा 0 डिस्कवर नं 0 UP92J0457 *अपराधिक इतिहास*
1.मु 0 अ 0 स 0 90/2021 धारा 392 / 411 आई 0 पी 0 सी 0 थाना आटा
पुलिस टीम
1 – प्र ० नि ० शिवगोपाल सिंह
2,40 उ 0 नि 0 श्री प्रदीप कुमार
3 – उ 0 नि 0 श्री अभिलाख सिंह
4 – का 0 1 108 संदीप कुमार
5 – का 0 309 नितिन पाण्डेय