
रिपोर्ट अनिल कुमार सोनी
बड्डूपुर बाराबंकी:- दिल्ली में रिंकू शर्मा की हुई निर्मम हत्या के संदर्भ में बजरंग दल और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं एक दल ने बुधवार को उपजिलाधिकारी फतेहपुर पंकज सिंह को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने दोषियों के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच के आदेश तत्काल दिए जाने तथा दोषियों को चिन्हित करके उन्हें फांसी की सजा दी जाने की मांग की ।साथ ही पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व परिवार को मुआवजा के तौर पर एक करोड़ की धनराशि देने की मांग की है।इस मौके पर परिषद के प्रखंड संयोजक निंदूरा मुकेश सिंह, हिन्दू युवा वाहिनी निन्दूरा प्रभारी दीपक यादव, प्रखंड संयोजक फतेहपुर आकाश गुप्ता, जिला सह मंत्री अनुज दीक्षित, राम बहाल,करन यादव, चंद्रजीत गौड़, जगदीश, लल्ला , संदीप कुमार आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।