
मंडल ब्यूरो सुमित अवस्थी अयोध्या जनपद बाराबंकी थाना हैदर गढ़ पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तों को दिनांक 29 /12 /2021 को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 125 ग्राम स्मैक बरामद की गई
1- जितेंद्र पासी पुत्र स्व जगदम्बा बक्श
2- राजेंद्र कुमार पुत्र जगदम्बा निवासी अशरफ पुर मजरे अगुरी थाना शिवरतन गंज जनपद अमेठी को चौबीस तिराहा थाना हैदर गढ़ से गिरफ्तार किया गया
उक्त संबंध में थाना हैदर गढ़ में मुकदमा अपराध संख्या 394-395/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक पंजीकृत किया गया
पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक थाना हैदर गढ़ बृजेश वर्मा जनपद बाराबंकी
उप निरीक्षक राधेश्याम यादव, उप निरीक्षक अजेन्द्र प्रताप सिंह थाना हैदर गढ़ जनपद बाराबंकी
कांस्टेबल किशन चौहान, कांस्टेबल प्रशांत कुमार थाना हैदर गढ़ जनपद बाराबंकी