Advertisement
बाराबंकी

एम्बुलेंस कर्मचारियों ने महिला का करवाया सुरक्षित प्रसव

जच्चा बच्चा दोनो सुरक्षित लोगो ने की प्रशंसा

बाराबंकी जिले के थाना सतरिख अंतर्गत तमरसेपुर निवासी नेहा प्रसव पीड़ा होने पर आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा यूपी 41 जी 2867 ससमय उपलब्ध हुई जहां एम्बुलेंस पर तैनात
कर्मचारी रजनीकांत मिश्रा व एम्बुलेंस चालक अयोध्या प्रसाद ने जब प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी। नेहा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाते समय ही रास्ते मे चालक व ईएमई की सूझ बूझ से महिला का सुरक्षित प्रसव हुआ फिलहाल जच्चा बच्चा दोनो सुरक्षित है,सुरक्षित डिलीवरी के उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतरिख में भर्ती कराया जच्चा बच्चा दोनो सुरक्षित है इस प्रसंशनीय कार्य के लिए स्थानीय ग्रामीण व एम्बुलेंस जिला प्रभारी प्रनय रंजन ने सुरक्षित प्रसव कराने वाली टीम की प्रसंसा की है।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!