Advertisement
बाराबंकी

थाना जैदपुर, बाराबंकी पुलिस द्वारा संगठित गिरोह बनाकर नकबजनी करने वालों के विरुद्ध यूपी गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही

रिपोर्ट-समित अवस्थी 

बाराबंकी- पुलिस अधीक्षक बाराबंकी  दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में संगठित गिरोह बनाकर नकबजनी करने के अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत लगातार प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में थाना जैदपुर पुलिस द्वारा संगठित गिरोह बनाकर जनपद स्तर पर सक्रिय नकबजनी करने जैसे आपराधिक कृत्य से आर्थिक, भौतिक व दुनियावी लाभ कमाने वाले 1. गिरोह सरगना/अभियुक्त हंसराज उर्फ हंसा चौहान पुत्र बृजेन्द्र चौहान निवासी टण्डनपुरवा मजरे टेरा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी व सक्रिय सदस्य/अभियुक्तगण 2. बेचने चौहान पुत्र स्व0 बीरे चौहान 3. रामकुमार पुत्र स्व0 छेदीलाल लोनिया 4. राजकुमार पुत्र स्व0 बीरे लोनिया निवासीगण एली मांझा थाना उमरी बेगमगंज जनपद गोण्डा 5. प्रमोद कुमार पुत्र सुरेन्द्र नाथ चौहान 6. मनोज कुमार पुत्र सुरेन्द्र नाथ चौहान निवासीगण पहाड़ीपुर थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी के विरुद्ध जिलाधिकारी बाराबंकी को गैंग चार्ट प्रेषित किया गया था। जिलाधिकारी बाराबंकी द्वारा अनुमोदित किए गए गैंग चार्ट के क्रम में थाना जैदपुर पर मु0अ0सं0 14/2024 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट बनाम गिरोह सरगना/अभियुक्त हंसराज आदि 06 नफर पंजीकृत किया गया।

आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 275/2023 धारा 457/380/411 भादवि थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
2. मु0अ0सं0 287/2023 धारा 457/380/411 भादवि थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।

विज्ञापन

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!