बाराबंकी
थाना असन्द्रा पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार कब्जे से 14 किलो पोस्ता छिलका बरामद।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। आज दिनांक 18.04.2023 को थाना असन्द्रा पुलिस टीम द्वारा मैनुअल एन्टेलीजेन्स के आधार पर अभियुक्त आकाश कुमार पुत्र रामगोपाल निवासी जुगनियाडीह थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को श्यामनगर मोड़. सिद्धौर से 14 किलो 500 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना असन्द्रा पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम :-
1- थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी।
विज्ञापन
2- उपनिरीक्षक छट्टू चौधरी थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी।
विज्ञापन 2
3- हेड कांस्टेबल आशीष तिवारी थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी।
विज्ञापन 3
4- कांस्टेबल अभिषेक सिंह थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी।
विज्ञापन 4
विज्ञापन 5