Advertisement
अब तकअभी तकअलीगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान शनिवार से होगा शुरू

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

अलीगढ़।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान शनिवार से शुरू होगा । मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण गोंडा , संभल , मुरादाबाद , गौतमबुद्ध नगर तथा प्रदेश के सभी आंशिक रूप से प्रभावित ऐसी ग्राम पंचायतों में किया जाएगा जो नगरीय निकाय क्षेत्र में शामिल नहीं हुई है । राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी । राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 6 से 23 फरवरी तक प्रभावित ग्राम पंचायतों के मतदाताओं का पुनर्गठन करते हुए ड्राफ्ट वोटर लिस्ट की कंप्यूटरीकृत पांडुलिपि तैयार की जाएगी । 24 फरवरी को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा । 24 से 26 फरवरी तक प्रकाशित ड्राफ्ट मतदाता सूची का निरीक्षण किया जा सकेगा । 24 फरवरी से 2 मार्च तक दावे व आपत्तियां दाखिल की जा सकेंगी । 3-8 मार्च तक तक दावे व आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा । 9-14 मार्च तक पूरक मतदाता सूचियों की पांडुलिपि तैयार करके उन्हें मूल सूची में यथास्थान शामिल करने की कार्यवाही की जाएगी । मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 15 मार्च को किया जाएगा ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!