
स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
अलीगढ़।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान शनिवार से शुरू होगा । मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण गोंडा , संभल , मुरादाबाद , गौतमबुद्ध नगर तथा प्रदेश के सभी आंशिक रूप से प्रभावित ऐसी ग्राम पंचायतों में किया जाएगा जो नगरीय निकाय क्षेत्र में शामिल नहीं हुई है । राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी । राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 6 से 23 फरवरी तक प्रभावित ग्राम पंचायतों के मतदाताओं का पुनर्गठन करते हुए ड्राफ्ट वोटर लिस्ट की कंप्यूटरीकृत पांडुलिपि तैयार की जाएगी । 24 फरवरी को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा । 24 से 26 फरवरी तक प्रकाशित ड्राफ्ट मतदाता सूची का निरीक्षण किया जा सकेगा । 24 फरवरी से 2 मार्च तक दावे व आपत्तियां दाखिल की जा सकेंगी । 3-8 मार्च तक तक दावे व आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा । 9-14 मार्च तक पूरक मतदाता सूचियों की पांडुलिपि तैयार करके उन्हें मूल सूची में यथास्थान शामिल करने की कार्यवाही की जाएगी । मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 15 मार्च को किया जाएगा ।