तलाशी में अभियुक्त गढ़ के कब्जे से 03 तमंचा मय 03 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 हथौड़ी,01 प्लाश, 01 अदद सरिया बरामद

रिपोर्ट अनिल कुमार सोनी
बड्डूपुर बाराबंकी:-थानाध्यक्ष बड्डूपुर गजेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने आज दिनांक 07.02.2021 को मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर ग्राम रहिलामऊ पुल के बीच स्थित झोपड़ी में चोरी की योजना बनाते हुए अभियुक्तगण निजामुद्दीन पुत्र मजहर अली,युसूफ पुत्र नसीर सर्व निवासीगण जियनपुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी व मुनौव्वर पुत्र इदरीश निवासी सलेमपुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में अभियुक्त गढ़ के कब्जे से 03 तमंचा मय 03 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 हथौड़ी,01 प्लाश, 01 अदद सरिया बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना बड्डूपुर पर मुकदमा संख्या 23/2021 धारा 401व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि कल रात में हम लोगों ने ग्राम नेरी में चोरी का प्रयास किया था लेकिन घर के लोगों के जग जाने के कारण भागना पड़ा था इसलिए आज पुनः ग्राम रहिलामऊ में चोरी की योजना बना रहे थे। गिरफ्तारी पुलिस टीम में थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह,वरिष्ठ उपनिरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह,उप निरीक्षक अमर बहादुर सिंह,हेड कांस्टेबल अजीत कुमार सिंह,कांस्टेबल आरव सिंह,सौरभ यादव शामिल रहे।