बाराबंकी
तमाम मुसलमानों ने राजाकासिम के नेतृत्व में लद्दाख पूर्वी में शहीद हुए जावानों के सूरे फातिया पढ़ के खिराज़े यकीदत पेश की और 20 मिट्टी के दिये जलाकर दो मिनट का मौन रखा गया

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
बाराबंकी। धनोखर चौराहे पर तमाम मुसलमानों ने राजाकासिम के नेतृत्व में लद्दाख पूर्वी में शहीद हुए जावानों के सूरे फातिया पढ़ के खिराज़े यकीदत पेश की और 20 मिट्टी के दिये जलाकर दो मिनट का मौन रखा गया शोक सभा में जुबेर अहमद खाँ, ताहिर किदवई, अब्बास अली, शफी खाँ, मो0 अजहर, मो0 शमीम राईन, मो0 महबूब, मकशिद रज़ा, रणजीत मोहन शुक्ला, ताजुद्दीन, फूलकुमार, लाला राम चाहान, विजय यादव, मो0 हसननवी, राहुल बाल्मीकि, मनीष दीक्षित, अमित जासवाल के साथ तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।