डाॅ0 भीमराम अम्बेडकर जयन्ती बड़ी धूम-धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। आज दिनांक 14.04.2023 को नन्दलाल प्रभू देवी प्रोफेशनल इन्टीट्यूट आलापुर बाराबंकी में डाॅ0 भीमराम अम्बेडकर जयन्ती बड़ी धूम-धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
नन्दलाल प्रभू देवी प्रोफेशनल इन्टीट्यूट के प्रबन्धक निदेशक सुशील कुमार जी ने द्वारा भारतीय संविधान निर्माता डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित किया गया
नन्दलाल प्रभू देवी प्रोफेशनल इन्टीट्यूट के उपप्रबन्धक निदेशक प्रदीप कुमार जी ने बताया कि डाॅ0 बाबा साहब अम्बेडकर का जन्म दिवस 14 अप्रैल को पूरे भारत वर्ष समेत पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस दिन को समानता दिवस व ज्ञान दिवस के रूप में भी मनाया जाता है क्योंकि जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले अम्बेडकर जी को समानता और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है अम्बेडकर जी को विश्व भर में उनके मानवाधिकार आन्दोलन संविधान निर्माता और उनकी प्रकण्ड विद्वता के लिए जाने जाते है और यह दिवस उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। इन्टीट्यूट के बच्चों के द्वारा भी बाबा साहब अम्बेडकर जी के विचारों को भी व्यक्त करने के पश्चात् मिष्ठान वितरण भी किया गया।
इस मौके पर इन्टीट्यूट के प्रधानाचार्य योगेश कुमार, प्रमोद कुमार, अरविन्द तिवारी, रंजू सिंह, अमित सिंह, अविन्तका परिहार, संजय वर्मा, अंशुमान वर्मा, तौफीक अंसारी, डा0 नीरज, सुधीर कुमार, शुष दयाल, शमशाद अली आदि अध्यापकगण मौजूद रहे।