Advertisement
बाराबंकी

गांधी जयन्ती के अवसर पर बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा संचालित चाइल्ड फ्रेण्डली स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा गांधी जीवन दर्शन यात्रा निकाल कर सडक सुरक्षा का दिया गया संदेश

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी। गांधी जयन्ती के अवसर पर बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा संचालित चाइल्ड फ्रेण्डली स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा गांधी जीवन दर्शन यात्रा निकाल कर सडक सुरक्षा का संदेश दिया गया। गांधी जी की वेशभूषा में छात्र-छात्राओं की यह यात्रा जिस ओर से गांव में निकली लोग अपन घरों से निकल कर दरवाजों पर स्वागत किया और छात्र-छात्राओं द्वारा गांधी के विचार व गांधी भजनों को सुनकर भाव-विभोर हुए। छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर लोगों को सड़क पर सुरक्षित यात्रा करने के लिए नियमों की जानकारी दी। जयपुरिया इन्स्टीट्यूट गोमती नगर द्वारा इस यात्रा के लिए रोड सेफ्टी संदेश लिखी टी-शर्ट उपलब्ध कराई गई। छात्र-छात्राओं ने रन फार रोड सेफ्टी लिखी टी शर्ट को पहन कर इस यात्रा में ग्रामीणों को जहां गांधी जी के सत्य और अहिंसा का संदेश दिया वहीं बच्चों द्वारा दिये गये सड़क सुरक्षा की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई। यह यात्रा ग्राम बड़ी एवं छोटी छन्दवल की हर गलियों से निकली और बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ गांधी जी के विचारों पर आधारित नारों को गुंजायमान किया। संस्था के अध्यक्ष व स्कूल के प्रबंधक रत्नेश कुमार ने बताया कि गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को अंग्रेजों की दासता से मुक्त कराया था, उनकी जयन्ती के अवसर पर हमारे दूर-दराज के गांव के लोग भी उनके इस योगदान को जाने और आने वाली पीढ़ी भी गांधी जी के आदर्शों को अपनाए, इसलिए छात्र-छात्राओं को गांधी जी के आदर्शाें की जानकारी देना जरूरी है। इस यात्रा में शामिल बच्चों को छन्दवल गांव के कोटेदार अशोक मिश्रा द्वारा जलपान कराकर स्वागत किया गया। स्कूल के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार शिक्षक वीरेन्द्र कुमार, वन्दना देवी, पूनम रत्नाकर, सरिता देवी, शारदा रावत, सरोज, सरस्वती, जियालाल, चाइल्ड लाइन के सदस्य अखिलेश कुमार, प्रियंका आदि लोगों ने बच्चों की इस यात्रा को सफल बनाने में योगदान किया।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!