ट्रक व पिकअप की ओवरटेक टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल
ट्रक व पिकअप की ओवरटेक टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल

ट्रक व पिकअप की ओवरटेक टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल
रिपोर्ट -बृजेश कुमार फतेहपुर बाराबंकी
फतेहपुर बाराबंकी,
जनपद बाराबंकी के थाना बड्डूपुर क्षेत्र अंतर्गत भगौली कस्बा में ट्रक व पिकअप ओवर टेक टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी भगौली चौकी इंचार्ज अनिल कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस को बुलवाया और दोनों को इलाज के लिए सीएचसी फतेहपुर भेजा। जानकारी करने पर पता चला की ट्रक मुर्गी का दाना लादे हुए फतेहपुर से महमूदाबाद की तरफ जा रहा था भगौली पहुंचते ही पिकअप की ओवर टेक होने की वजह से ट्रक ने पिकअप में जोरदार टक्कर मारी जिसमें पिकअप पलट गई और स्थानीय राजू जायसवाल की दुकान क्षतिग्रस्त हो गई और ग्राहक डल्लू पुत्र राजकुमार मौर्य व दुकान मालिक राजू जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गए तथा दोनों के चालक फरार । ट्रक नंबर यूपी 34 एटी 1313 तथा पिकअप नंबर यूपी 34 एटी 0104 है ।दोनों का इलाज सीएससी फतेहपुर में चल रहा है जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।