google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
बाराबंकी

जेबीएस संस्थान की धांधली को लेकर बी फार्मा के छात्रों ने चालू किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

जेबीएस संस्थान के प्रबंधक अंगद सिंह पर धांधली एवं छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ का लगाया आरोप

रामसनेहीघाट बाराबंकी ।। एक तरफ योगी सरकार द्वारा छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए तरह-तरह के अभियान चला चला रही है वहीं पर ऐसे संस्थान द्वारा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार जेबीएस सस्थान मालिनपुर मे छात्रों से ठगी व धांधली बाजी का मामला प्रकाश मे आया है जेबीएस संस्थान मालिनपुर के प्रबंधक अंगद सिंह पर धांधली एवं छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाIMG 20210313 WA0129बी फार्मा के छात्रों के साथ हुई धांधली प्रवेश पत्र ना मिलने से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामसनेहीघाट के बैनर तले नाराज छात्रों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चालू कर दिया (1) जिन छात्रों को प्रवेश पत्र नहीं मिला है उन्हें प्रवेश पत्र उपलब्ध कराए जाए (2) जो विषय की परीक्षा छात्रों की छूट गई है उनकी परीक्षा को कराई जाए (3) परीक्षाएं बैक मे ना कराकर तत्काल करवाई जाएं (4) यदि विद्यालय प्रशासन परीक्षा नहीं करा पाता है तो 1 वर्ष की पूरी शुल्क छात्राओं को वापस कराया जाएं (5) विद्यालय प्रशासन के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत f.i.r. दर्ज कराने की मांग छात्राओं ने उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट से की ऐसी संस्थान पर सरकार एवं जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करते है या तो समय के गर्भ में है यह ऐसे संस्थान द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करती रहेंगी मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री कौस्तुकेय चतुर्वेदी मोहित साहू आनंद शुकुल संदीप साहू प्रभात अवस्थी अमन मिश्रा आकाश गुप्ता अनुज सोनी आज काफी संख्या में छात्र मौजूद रहे

advertisement

Related Articles

Back to top button