जिला सेवायोजन कार्यालय, बाराबंकी के संयुक्त प्रयास से रोजगार मेले का किया गया आयोजन।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। नोडल राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान, बाराबंकी के
प्रधानाचार्य श्री दीपक कुमार यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजनान्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान महुॅआमऊ बाराबंकी के परिसर में दिनांकः 21.11.2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बाराबंकी एवं जिला सेवायोजन कार्यालय, बाराबंकी के संयुक्त प्रयास से एक रोजगार मेले का आयोजन
किया गया। जिसमें 09 निजी अधिष्ठान रोजगार देने हेतु प्रतिभाग किये
जो क्रमशः टाटा मोटर्स(एनटीटीएफ) लर्न एण्ड अर्न प्रोग्राम
के अन्तर्गत -42, मदरसन सोमी प्रा0लि0 इन्दौर -04, के0एच0वाई0
इलेक्ट्रानिक्स प्रा0लि0, नोयडा -10, सुविजन होडिंग प्रा0लि0
(फ्रीडम वर्क फ्राम होम) -14, संधार टेक्निक प्रा0 लि0 जयपुर
-02, यजकी अहमदाबाद गुजरात -02 कुल 74 तथा जिला सेवायोजन
कार्यालय की तरफ से ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल एण्ड आयुर्वेदिक,
बाराबंकी/लखनऊ -53, सुविजन होडिंग प्रा0लि0 (फ्रीडम वर्क
फ्राम होम) -08, षिव षक्ति प्रा0 लि0 -33, श्रीराम लाइफ इश्योरेंस
क0 प्रा0लि0, बाराबंकी -15 कुल 109 इस प्रकार आज के रोजगार मेले
में कुल 183 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
मेले के इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी श्री देवव्रत जी ने
अभ्यर्थियों की कैरियर कोन्सिलिग की तथा इनके साथ श्री सुनील
कुमार अपर संख्याधिकारी, श्री सुनित प्रकाश, प्रधान सहायक, श्रीमती राधिका
श्रीवास्तव आदि मोजूद रहे। रा0औ0प्र0 संस्थान की तरफ से
प्लेस्मेन्ट प्रभारी श्री एल0एस0 षुक्ल कार्यदेषक, श्री राम सजीवन,
कार्यदेषक, श्री गणेष प्रसाद, कार्यदेषक, श्री षोषीचन्द, कार्यदेषक
एवं आषुतोष यादव, श्री मनीष वर्मा एंव अन्य स्टाफ ने अपना सहयोग
प्रदान किया। श्री प्रीतम सिंह द्वारा वीडिया/फोटोग्राफी तथा
फीडिंग का कार्य सम्पादित किया गया।
अन्त में संस्थान के प्रधानाचार्य जी कें द्वारा चयनित
अभ्यर्थियों को कम्पनी में मेहनत से काम करने के निर्देषो के
साथ उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनायें दी गयी।