जमात रज़ा ए वारिस देवां शरीफ़ की जानिब से समस्त कस्बा वासियों जिसमें मुस्लिम हिन्दू सिख ईसाई सभी के लिए निशुल्क मास्क वा तमाम ज़रूरत मंदो के लिए और सरकार वारिस ए पाक के दयार में आए-फसे हुए जायरीन(महमानो) के लिए राशन किट तैयार की जा रही है

जमात रज़ा ए वारिस देवां शरीफ़ की जानिब से समस्त कस्बा वासियों जिसमें मुस्लिम हिन्दू सिख ईसाई सभी के लिए
निशुल्क मास्क वा तमाम ज़रूरत मंदो के लिए और सरकार वारिस ए पाक के दयार में आए-फसे हुए जायरीन(महमानो) के लिए राशन किट तैयार की जा रही है
1 किट में?
5 किलों चावल
5 किलो आटा
2 किलो आलू
1 किलो दाल
1 किलो शकर
1 किलो तेल
1 किलो नमक
नोट- 200 किट बनाने की तैयारी चल रही है राशन इख्ट्टा किया जा रहा जो भाई दोस्त हैसियत रखते है उनसे गुज़ारिश है कि इस नेक काम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले नीचे दिए गए नंबरों पर अपनी मदद बात करके या मस्ज़िद गौसिया देवां शरीफ़ पहुंचकर कमेटी के ज़िम्मेदार के पास जमा करदे।
??जमात रजा ए वारिस के तमाम मेंबरान से गुज़ारिश है अभी देवा शरीफ़ और आसपास कहीं भी किसी ग़रीब परेशान हाल ज़रुरत मंद को देखे इत्तिला करें नीचे दिए गए नंबरों पर या मस्ज़िद ए गौसिया तक पहुंचकर हर मुमकिन तरीक़े से मदद की जाएगी इनशाअल्लाह।
*जमात रज़ा ए वारिस देवां शरीफ़*