
रिपोर्ट :- पुष्पेंद्र कुमार वर्मा
निंदूरा बाराबंकी। विकासखंड निंदूरा के ग्राम समरदा मे नशा मुक्त समाज गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे संस्था के अध्यक्ष आरके सिंह, संस्था के संस्थापक ए पी सिंह, संस्था के सचिव अंजली सिंह सामाजिक कार्यकर्ता डा0 ए0के0 मिश्रा, मंगल, इश्तियाक, प्रीति, रुचि सर्वेश कुमार, कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर बिजेंदर पासवान ने जनमानस को नशा मुक्त जन जागरूकता कार्यक्रम पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि आज स्कूल, कॉलेज जाने वाले बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग और विशेषकर युवा वर्ग लोगों को शराब,बियर,अफीम,गांजा, तंबाकू गुटखा सिगरेट,नशीली दवाओं,कोकीन ब्राउन शुगर जैसे घातक मादक पदार्थ आदि से बुरी तरह से प्रभावित हैं। इस जहरीले और नशीले पदार्थों के सेवन से व्यक्ति को शारीरिक मानसिक आर्थिक हानि पहुंचने के साथ ही इससे सामाजिक वातावरण भी प्रदूषित होता है, जबकि देश के विकास में युवा पीढ़ी का महत्वपूर्ण योगदान होता है, यदि युवा पीढ़ी ही नशे की गर्त में चली जाएगी तो फिर देश की तरक्की कैसे होगी हमारे देश में आजकल लोगों में नशे की आदत काफी मात्रा में देखी जा रही है, यहां तक कि युवा वर्ग इसकी चपेट में अधिक है। नशा करने वाले व्यक्ति नशे से भले ही उन्हें दो पल के लिए सुख मिलता हो, लेकिन इससे पूरी जिंदगी दुख से भर जाती है। नशे को अपना लक बना चुका व्यक्ति जीवन के महत्व को भूल जाता है वह अपने परिवार के साथ समय बिताने और जिंदगी और आनंद पूर्वक जीने की वजह नशे के दलदल में धस्ता चला जाता है संस्था मदर फाउंडेशन लखनऊ द्वारा संचालित नशा मुक्त जन जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से हम अपने गांव को अपने समाज को नशा मुक्त बनाएंगे व जनमानस को इससे होने वाले नुकसान से जागरूक करेंगे।
संस्था के अध्यक्ष आरके सिंह द्वारा नशा मुक्त जन जागरूकता कार्यक्रम में बताया गया, कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि जो लोग नशे का सेवन वह अपने मनोरंजन के लिए कर रहे हैं, या सिर्फ टाइमपास के लिए ही कर रहे हैं उस नशे के कारण उन्हें आगे चलकर कितना ज्यादा नुकसान हो सकता है। यहां तक कि उनकी मृत्यु भी हो सकती है। और इसलिए कई लोगों ने इस बात को समझा और उन्होंने नशा छोड़ दिया अभी तक ऐसे कई लोग सामने आ चुके हैं जिन्होंने नशा मुक्त भारत अभियान से प्रेरित होकर के किसी भी प्रकार के नक्शे को ना करने की कसम खाई और आज वह स्वस्थ जिंदगी जी रहे हैं, साथ ही समाज में उन्हें मान सम्मान भी प्राप्त हो रहा है। और हम भी संकल्प ले अपने समाज व परिवार को नशा मुक्त बनाएंगे सामाजिक कार्यकर्ता डा0 ए0के0मिश्रा जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि नशा करने की शुरुआत सिर्फ शौकिया तौर पर होती है इसलिए अगर आपको कभी शौकिया तौर पर भी किसी भी प्रकार का नशा करने के लिए कहा जाए तो उसका साफ तौर पर उसके लिए मना कर देना चाहिए क्योंकि अगर आपको एक बार नशे की लत लग जाएगी तो आपको इससे निकलने में काफी दिक्कत होगी और आप नशे की लत में इस कदर हावी हो जायेगा आप अपना सारा काम धंधा घूम कर सारा दिन नशे में ही डूबे रहेंगे इसलिए हमेशा अच्छे मित्रों को रखना चाहिए जो नशे से हमेशा दूर रहे और दूसरों को भी नशे से दूर रहने की प्रेरणा दें,
आदि लोगों ने अपने अपने विचार रखे और नशा मुक्त समाज शपथ ली संस्था के अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समरदा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतीश चंद्र , सर्वेश प्रीति,सचिन अरुण मिश्रा मंगल रईस, सूरज मौर्य, विनीता नीरज आदि लोग व उपस्थित जनमानस को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद किया।