जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह की अध्यक्षता में डी आर डीए गांधी सभागार में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारी स्वास्थ्य, पुलिस, परिवहन, नगर पालिका, पीडब्लूडी को सम्बोधित करते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना होने पर तुरन्त चिकित्सा की सुविधा दी जाये। प्रत्येक दशा में एम्बुलेंस आदि उपलब्ध कराया जाये, जिसमें गोल्डेन आॅवर(दुर्घटना से एक घण्टा) में घायलों को इलाज मिलना तथा घायल व्यक्तियों को स्वैच्छिक मदद प्रदान करने वालों को प्रोत्साहित करना तथा उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जनपद में न्यूरोसर्जन की सूची तैयार करवाये, यदि इस कार्य में कोई भी शिथिलता बरती गयी तो उसके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने यह भी चर्चा की कि रोड के किनारे जो भी वाहन खड़े रहते है, उनके कारण भी दुर्घटना की सम्भावना रहती है ऐसी गाड़ियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि वाहन को सही स्थान पर खड़ा किया जाये। सड़क दुर्घटना का कारण लापरवाही है, लोग सतर्क रहे। यात्रा करते समय हेलमेट, शीटबेल्ट, मोबाइल फोन, ओवर स्पीडिंग, रांग साइड ड्राइविंग, डंªक एण्ड ड्राइव गलत तरीके से वाहन चलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा कहा कि अनाधिकृत गाड़ियो का संचालन, माल वाहनों द्वारा ओवर लोडिंग ट्रैक्टर ट्राली, जिसमें लोग सवारियों को बैठा लेते है उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सतर्क रहने पर दुर्घटना में कमी आयेगी, जिसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों को तत्पर रहना होगा।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अयोध्या मण्डल अयोध्या रितु सिंह ने कहा कि ब्लैक स्पाॅटों का चिन्हांकन गम्भीरता से किया जाये, जिससे सड़क दुर्घटना न हो।
बैठक के दौरान सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।