
मंडल प्रतिनिधि समित अवस्थी अयोध्या
जनपद बाराबंकी फतेहपुर आज दिनांक 25/02/2021 को ग्रामीण महिला औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र फतेहपुर बाराबंकी द्वारा भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली के सहयोग से नई रोशनी लीडरशिप योजना अंतर्गत छह दिवसीय अल्पसंख्यक महिलाओं में नेतृत्व क्षमता विकास प्रशिक्षण परियोजना का संचालन संस्था के विशेष विशेषज्ञ द्वारा छठे बैच के चतुर्थ दिवस पर किया गया जिस में उपस्थित शिक्षार्थियों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु उपाय बताते हुए 2 गज दूरी मास्क जरूरी का संदेश दिया गया तथा मुख्य अतिथि श्री इजहार अहमद द्वारा महिला उपस्थित महिलाओं को जीवन कौशल अंतर्गत सभी विषयों पर जानकारी देकर उन्हें प्रशिक्षित किया गया तक गृह व्यवस्था पर एक बार पुनः चर्चा करते हुए कहा कि आज समाज में महिलाओं की अच्छी भागीदारी है इसी क्रम में सिराज अहमद द्वारा महिला शिक्षा महिला सुरक्षा तथा महिलाओं के मुद्दे व उनके कानूनी अधिकार के बारे में जानकारी देकर उन्हें प्रशिक्षित किया एवं महिलाओं से संबंधित दहेज प्रथा के बारे में अवगत कराया संस्था अनुदेशकों जाहिदा बेगम द्वारा एक बार पुनः विगत दिनों के विषयों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें आवश्यक जानकारी देते हुए पुनरावृति कराई तथा संस्था कार्यक्रम अधिकारी बसंत लाल सोनी द्वारा जल ही जीवन है पर विस्तृत रूप से जानकारी देकर बताया आज पृथ्वी पर केवल 97%अशुद्ध जल है व 3% जल ही शुद्ध है जल को कैसे शुद्ध किया जाए के बारे में उपाय बता कर सभी को प्रशिक्षित किया गया अंत में संस्था सदस्य श्री बलराम राज द्वारा सभी को धन्यवाद देकर प्रशिक्षण समाप्त किया गया इस अवसर पर रामा वती मंजू पूनम शहजादी नूरजहां मौसमी सालिया आदि लोग उपस्थित रहे