गौकशी की घटना का सफल अनावरण कर पुलिस ने 6 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बरेली।थाना भोजीपुरा पर दिनांक 31.3.2023 को पंजीकृत मुकदमा संख्या 222/23 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए 6 अभियुक्तों को ग्राम पडरी हलवा मजरे की दनिया नदी निकट से दिनांक 02.04.2023 समय 01.10 बजे घटना में प्रयुक्त जानवर काटने के औजारों सहित गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त गणो ने बताया कि हमारा मुखिया शाहिद है जो ठिरिया निजावत खाँ थाना कैण्ट जिला बरेली का मूल निवासी है जो वहाँ से छिपकर कस्वा धौराटांडा थाना भोजीपुरा मे रहकर अपने कार्य को अंजाम दे रहा है ।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तो के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता:-
1. दानिश पुत्र अफसार उम्र करीब 25 वर्ष निवासी वार्ड नं0 04 धौराटांडा थाना भोजीपुरा जिला बरेली।
2. गुड्डू पुत्र कुदरत उम्र करीव 35 वर्ष निवासी वार्ड नं0 05 धौराटांडा थाना भोजीपुरा जिला बरेली।
3. शाहिद पुत्र शरीफ उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ठिरिया निजावत खाँ थाना कैण्ट जिला बरेली हाल पता वार्ड नं0
04 धौराटांडा थाना भोजीपुरा जिला बरेली।
4. जहूर अहमद पुत्र हजूर अहमद उम्र करीव 42 वर्ष निवासी ग्राम कलारा थाना भोजीपुरा जिला बरेली।
5. नन्हे पुत्र हजूर अहमद उम्र करीब 34 वर्ष निवासी ग्राम कलारा थाना भोजीपुरा जिला बरेली।
6. अनवार पुत्र हमीदउल्ला उम्र करीव 52 वर्ष निवासी ग्राम कलारा थाना भोजीपुरा जिला बरेली