
गला दबाकर युवक की हत्या का परिजनों ने लगाया आरोप
रिपोर्ट -बृजेश कुमार
रामसनेहीघाट,बाराबंकी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र के तासीपुर निवासी मृतक पूरन पुत्र जगजीवन उम्र लगभग 40 वर्ष मृतक के भतीजे दिलीप से अक्सर कहासुनी होती रहती थी वही लगभग 1 महीने पूर्व मृतक एवं दिलीप के घरवालों से गाली गलौज हुए थी दिलीप के घर वाले लाठी डंडे से लैस होकर मृतक के घर पहुंच गए और मृतक को जान से मारने की धमकी देकर चले गए वही मंगलवार की रात को मृतक एवं दिलीप से कहासुनी हुई दिलीप ने इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा बुझाकर कर चली गई उसके बाद दिलीप पुत्र शंकर बरसाना पत्नी शंकर मंजू पुत्री शंकर ने गला दबाकर हत्या कर दी वही मृतक की पत्नी ने बताया कि मंगलवार की रात जब मेरे पति खेत के लिए जा रहे थे तभी दिलीप एवं उसकी मां बहन ने लाठी लेकर मेरे पति को
खदेड़ लिया घर वापस आकर मृतक शौच के लिए चला गया जहां पर दिलीप के घर वालों ने गला दबाकर हत्या करके शव को बरामदे में लिटा कर चले गए जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचे कोतवाली अजय त्रिपाठी ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भिजवा दिया थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जाएंगी।