राष्ट्रीय महासचिव / सांसद राज्यसभा माननीय सतीश चंद्र मिश्रा जी के सिधौली आगमन को लेकर बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय पर की गई बैठक ।

राष्ट्रीय महासचिव / सांसद राज्यसभा माननीय सतीश चंद्र मिश्रा जी के सिधौली आगमन को लेकर बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय पर की गई बैठक ।
रिपोर्ट:-सर्वेश कुमार डिस्ट्रिक्ट क्राइम रिपोर्टर
जनपद :- सीतापुर
तहसील व थाना महमूदाबाद में
आज दिनांक 08/12/2021 को बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय बैठक बुनियाद डिग्री कालेज खैराबाद जनपद सीतापुर में की गई। जिसमें 14/12/2021 को बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव/ सांसद राज्य सभा माननीय सतीश चन्द्र मिश्रा जी के सिधौली आगमन को लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी पर चर्चा की गई। जिसमें मुख्य अतिथि आदरणीय नागेश्वर द्विवेदी जी
विनय कश्यप जी
राकेश कुमार गौतम जी
राजेंद्र कुमार गौतम जी
राष्ट्रीय प्रवक्ता फैजान खान जी
योगेंद्र कुमार गौतम जी
सुरेश राव जी
किशन लाल गौतम जी
मुख्य सेक्टर प्रभारी चंद्रिका प्रसाद गौतम जी
विनोद कुमार गौतम जी
सुबरन लाल गौतम जी
सेक्टर प्रभारी मो. इरफान राईनी जी चन्दशेखर आजाद जी जिला अध्यक्ष विकास राजवंशी जी जिलाकोषाध्यक्ष महमूदाबाद जिला वी वी एफ संयोजक सत्रोहन लाल आजाद जी जिला सचिव/प्रभारी सुरेश रावत जी जिला सचिव विनय कुमार पुष्कर विधानसभा में वी.वी.एफ संयोजक बाबूराम गौतम
सुरेन्द्र कुमार गौतम
विधानसभा अध्यक्ष
151 विधानसभा महमूदाबाद के बीएसपी के समस्त पदाधिकारी एवं सम्मानित उच्च अधिकारी सम्मिलित रहे
आपको हम बताते चलें कि सतीश चंद्र मिश्रा जी के सिधौली आगमन पर बीएसपी के सभी जिम्मेदार पदाधिकारी बहुत ही लगन और मेहनत से तैयारी के कार्यभार में लगे हुए हैं।