google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

गरीब बेसहारा लोगो की मदद करके सुकून मिलता है – रामबाबू द्विवेदी

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

रामनगर बाराबंकी।युवा एकता महासभा के बैनर तले बतौर मुख्य अतिथि राम बाबू द्विवेदी प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा ने इलाके के 220 बेसहारा विधवा वृद्ध महिलाओं को चिन्हित करके उन्हें गर्म कपड़े कंबल आदि देकर ठंड से राहत दिलाया। IMG 20210111 WA0063
विधान सभा के कस्बा त्रिलोकपुर में आयोजित प्रोग्राम में श्री द्विवेदी ने कहा संबोधित करते हुए कहा कि जनहित में यह कार्य पुनीत होता है जहां एक और आम आदमी इस कड़ाके की ठंड में अपने लिए तमाम व्यवस्थाएं करता है वहीं दूसरी ओर परमार्थी लोग दूसरों के कष्टों को महसूस करके बढ़-चढ़कर उनकी मदद करते हैं।IMG 20210111 WA0065
कहा कि गरीबो की मदद करना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि कोविड् की वजह से ग्रामीण परेशान हुए आर्थिक रूप से टूट गए ऐसे में मोदी जी योगी ने सभी के चूल्हों का ख्याल किया । 2022 तक सभी के आवास पक्के होंगे सभी घर शौचालय युक्त होंगे। देश हित मे भाजपा का सहयोग करते रहे ।IMG 20210111 WA0064
मुख्य अतिथि ने कहा कि
स्वामी विवेकानंद के विचारों से युवओ को आगे बढ़ाया जा रहा है। द्विवेदी ने मौजूद लोगों से कहा कि आपके घरों को मोदी ने पक्के किये अब आपका फर्ज बनता है कि राम मंदिर को पक्का और शानदार बनाने में योगड़ण करे भले 10 रुपया ही हो।

3 हजार कंबल का होगा वितरण:

भाजपा नेता रामबाबू द्विवेदी ने बताया कि सोमवार को।कंबल वितरण का आगाज़ हुआ है 24 जनवरी को उनका जन्म दिन हैIMG 20210111 WA0066 इस अवसर पर इलाके के 3 हजार गरीबो को चिन्हित करवा कर उन्हें गर्म कपड़े कंबल आदि दिए जाएं गए इसके लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । श्री द्विवेदी ने कहा ऐसा करके हमारा जन्म दिन शौभाग्यशाली होगा। IMG 20210111 WA0068
इस मौके पर प्रेम प्रकाश उमाकांत मिश्रा राजू ओमप्रकाश दीक्षित सुसील शुक्ला श्रवण शर्मा सीताकांत प्रभाकांत शंकर गुप्ता ।

विज्ञापन

advertisement

Related Articles

Back to top button