Advertisement
अब तकअभी तकदिल्ली

गणतंत्र दिवस के मौके पर ITO पर लाठीचार्ज, ग्रीन लाइन मेट्रो की गई बंद,

दिल्ली।तीन कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) में. दिए गए समय से पहले ही किसानों ने सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेड्स तोड़ दी जिसके कारण हंगामा मच गया पुलिस ने इससे पहले दावा किया था कि दिल्ली आने वाले सभी बॉर्डर सील है, लेकिन किसानों के हंगामे के चलते पुलिस के सामने भी शांति बनाए रखना एक चैलेंज हो गया
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक- गाजीपुर बॉर्डर के पास किसानों ने बैरिकेड्स तोड़ दी उधर, अक्षरधाम नोएडा मोड़ निकट किसानों और पुलिस के बीच झड़प की खबर हुई है. कुछ जगहों से छिट-पुट हिंसा की खबरें हैं. बस सहीत कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की खबर भी है. मुबारका चौक पर हालात थोड़े खराब हुए. इसके साथ ही टिकरी बॉर्डर के आगे नांगलोई में भी पुलिस बैरिकेड्स तोड़े गए किसानों ने 37 NOC के नियमों का घोर उल्लंघन किया पुलिस कई जगह बल प्रयोग भी किया आंसू गैस के गोले छोड़े . ITO पर भी किसानों ने बवाल शुरू किया किसानों ने पुलिस की बस को हाईजैक किया ITO से लालकिला जाने वाले रास्ते पर भारी मात्रा में पुलिसबल तैनात रहा

आपको बता दें कि जीटी करनाल रोड, आउटररिंग रोड, बादली रोड मधुबन चौक, नरेला रोड पर ट्रैफिक जाम हो गया इन रास्तों पर न निकलने की सलाह दी गई . इसके साथ ही वजीराबाद रोड, आईएसबीटी रोड, पुश्ता रोड, विकास मार्ग, एनएच-24 रोड और नोएडा लिंक रोड पर भी भारी जाम लगा है.

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!