खनन माफियाओं के हौसले बुलंद रात दिन चल रहा अवैध खनन

जैदपुर बाराबंकी। शासन प्रशासन की सती पर खनन माफियाओं की मनमानी भारी पड़ रही है। खनन पर रोक होने के बाद भी जैदपुर पुलिस द्वारा अवैध खनन पर रोक नहीं लगई जा रही है। जैदपुर थाना के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। अवैध खनन की जानकारी पुलिस को होने के बाद भी कोई कार्रवाई नही करती है। खनन माफियाओं के खिलाफ सत कार्रवाई नहीं होने से कस्बे मे अवैध खनन का जोरों से हो रहा है प्रदेश सरकार वाह जिला प्रशासन द्वारा मिट्टी बालू के अवैध खनन पर रोक लगाई गई है लेकिन जयपुर थाना क्षेत्र में उसके बाद भी खनन माफियाओं द्वारा रात तो दिन खुलेआम ट्रैक्टर ट्राली से खनन हो रहा है जिसकी वजह से पुलिस की कार्यशैली पर भी भी सवाल उठ रहा है जयपुर थाना क्षेत्र के गुलरिया मौथरी व टांड़पुरा, मुरलीगंज आदि क्षेत्र में लगातार मिट्टी व बालू का अवैध खनन हो रहा है लेकिन पुलिस वा राजस्व प्रशासन को इसको रोकने में नाकामयाब है इधर खनन माफिया बिना किसी डर के मिट्टी और बालू का खनन कर रहे हैं शाम होते ही मिट्टी और बालू से भरी ट्राली और ट्रैक्टर देखो फर्राटा भरते हुए दौड़ते हुए नजर आते हैं यह काम देर रात तक चलता है वहीं ज्यादातर ट्रैक्टर सफदरगंज रोड से शाह कटरा होते हुए बड़ा पूरा को इंटरलॉकिंग से होकर गुजरते हैं ओवरलोड होने की वजह से इंटरलॉकिंग भी जगह-जगह से धंस रही है जिससे उधर निकलने वाले राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है लेकिन फिर इस पर प्रशासन के कान में जू तक नहीं रेंग रही है।