
स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
बाराबंकी । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा फ़ैजाबाद मण्डल की समीक्षा बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की गयी थी । जिसपर जिले के यशश्वी सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी ने मोहरी पुरवा नाले का मुद्दा मुख्यमंत्री महोदय के सामने उठाया था मा० मुख्यमंत्री जी ने कमिश्नर अयोध्या मंडल को निर्देश दिए थे । कि तत्काल नाले की समस्या का समाधान करें । उक्त के क्रम में नाले की स्वीकृति मिल चुकी है स्वीकृति मिलने के उपरान्त मोहरी पुरवा क्षेत्र के लोगों ने आज मा० सांसद जी को माला पहनाकर व पुष्प भेट कर बहुत-2 धन्यवाद दिया तथा कहा कि आपके अथक प्रयासों के द्वारा बहुत बड़ी समस्या से निजात मिलेगी ।इस मौके पर लवकुश वर्मा , इंद्र कुमार वर्मा , अनिल वर्मा, दीप चन्द्र वर्मा , विनोद गुप्ता , आशीष , रवि , बब्लू वर्मा , स्वामी जी, संतोष वर्मा, अन्तरिक्ष रावत व निजी सचिव दिनेश चन्द्र रावत उपस्थित रहे।