कोविड संक्रमण की संभावित तीसरी लहर हेतु समस्त तैयारियां शीघ्र पूर्ण की जाएं।

कोविड संक्रमण की संभावित तीसरी लहर हेतु समस्त तैयारियां शीघ्र पूर्ण की जाएं।
रिपोर्ट – शिवा वर्मा संपादक
कन्नौज में ऑक्सीजन प्लांट्स निर्माण के कार्यों में तेजी लायी जाए। सभी वार्डों में स्थापित पी0आई0सी0यू0 बेड में सभी कोविड संबंधित तैयारियां दुरुस्त कर ली जाएं। निर्माणाधीन प्लांट में कार्य गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। कोविड संक्रमण की संभावित तीसरी लहर हेतु समस्त तैयारियां शीघ्र पूर्ण की जाएं।
उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्र द्वारा कोविड संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत मेडिकल कालेज में तैयारियों का जायजा लेते हुये उपस्थित चिकित्सकों व अधिकारियों को दिए। उन्होंने मेडिकल कालेज प्रांगण में नव निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट हेतु संचालित सिविल कार्य का निरीक्षण करते हुये कार्य में प्रगति का जायजा लेते हुए पाया कि सिविल वर्क पूर्ण होने की स्थिति में हैं। उन्होंने आवास विकास द्वारा निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का निरीयक्षण किया जिसमें निर्मित फर्श की गुणवत्ता सही न पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए शीघ्र कार्य को सही कराये जाने एवं गुणवत्ता के दृष्टिगत कोई लापरवाही न बरते जाने के निर्देश प्राचार्य मेडिकल कॉलेज को दिए। उन्होंने कोरोना महामारी की तीसरी लहर के दृष्टिगत मेडिकल कॉलेज में 100 बेड के पीआईसीयू की तैयारी का जायजा लेने हेतु वार्ड का निरीक्षण किया, जिसमें विभिन्न वार्डों में 100 बेड लगे पाए गए एवं अन्य तैयारियाँ सुचारू रूप से संचालित पाई गईं। उन्होंने प्राचार्य मेडिकल कॉलेज को शीघ्र तैयारियां पूर्ण किये जाने एवं ऑक्सीजन प्लांट में प्लांट की स्थापना शीघ्र कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण में मुख्य चिकित्साधिकारी, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य चिकित्सक व अधिकारी उपस्थित थे।