कोरोना वायरस के कारण लगातार जारी लाकडाउन में जरूरतमंदों को 5-5 किलोग्राम अनाज के पैकेट बांटे गए

कोरोना वायरस के कारण लगातार जारी लाकडाउन में जरूरतमंदों तक श्रमजीवी पत्रकार यूनियन बाराबंकी की ईकाई द्वारा आज नागेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण व जायसवाल धर्मशाल सहित कई जगहों पर 5-5 किलोग्राम अनाज के पैकेट बांटे गए। लाकडाउन के दौरान मेहनत मजदूर तबके के लोग कहीं जाने में असमर्थ है जिसके कारण उनके सामने खाने पीने की समस्या पैदा हो गई है। इसी क्रम में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन अध्यक्ष/अधिवक्ता आलोक श्रीवास्तव ने आज जायसवाल धर्मशाला में डोर टू डोर फेरी लगाकर सामान बेचने वाले गुजरात, बनारस आदि जगहो से आकर रूके प्रवासियों व नागेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में मजदूर पेशा लोगों की मदद के लिए 5-5 किलोग्राम राशन आटा, दाल, चावल आदि वितरिक किया। इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के जिलामंत्री दयाशंकर पांडे, विश्वशांति पुजारी पं0 अनिल शुक्ला, सगीर उल्ला, राधा श्रीवास्तव, शिवकुमार, अखिलेश व अभिषेक श्रीवास्तव शामिल थें