कोरोना वायरस के कारण जारी लाकडाउन में जरूरतमंदों व विकलांगों तक श्रमजीवी पत्रकार यूनियन बाराबंकी की ईकाई द्वारा अनाज के पैकेट बांटे गए।

बाराबंकी से स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
20 अप्रैल। कोरोना वायरस के कारण जारी लाकडाउन में जरूरतमंदों व विकलांगों तक श्रमजीवी पत्रकार यूनियन बाराबंकी की ईकाई द्वारा आज काशीराम कालोनी गुलारिया गार्दा के लोगों को दर्पण सिनेमा के निकट अनाज के पैकेट बांटे गए।
लाकडाउन के दौरान मेहनत मजदूरी व फेरी लगाकर अपना जीवनयापन करने वाले लोगों के सामनेेे उनके सामने खाने पीने की समस्या पैदा हो गई है। इसी क्रम में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन अध्यक्ष/टैक्स बार अधिवक्ता आलोक श्रीवास्तव ने आज दर्जनों महिलाओं, वृद्धों व विकलागों को आटा, चावल सब्जी आदि के पैकट बांटे।
इस मौके पर संगठन के उपाध्यक्ष पत्रकार अनिल त्रिपाठी, आनन्द कुमार श्रीवास्तव, विश्वशांति पुजारी पं0 अनिल शुक्ला, राधा श्रीवास्तव, शिवकुमार, कृष्ण कुमार, मनोज रस्तोगी, अमित वर्मा, अखिलेश व अभिषेक श्रीवास्तव शामिल थें