Advertisement
गाजियाबाद

पुलिस द्वारा अस्पतालो मे प्रयोग किये गये सर्जिकल दस्तानो की वाशिंग कर उन्हे पनः पैक कर मार्किट मे सप्लाई करने वाले 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

थाना टोनिकासिटी गाजियावाद थाना टोनिका सिटी पुलिस द्वारा अस्पतालो मे प्रयोग किये गये सर्जिकल दस्तानो की वाशिंग कर उन्हे पनः पैक कर मार्किट मे सप्लाई करने वाली फैक्ट्री से 98 कट्टे प्रयोग किये गन्दे दस्ताने व 60 कडे धुले दस्ताने व 800 पैकिंग वाक्स 02 धलाई मशीन , 01 सुखाने वाली मशीन , 01 वाशिंग मशीन व अन्य सामान बरामदकर 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार श्री अमित पाठक पुलिस उप महानिरीक्षक विरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजियावाद द्वारा कोविड -19 महामारी की रोकथाम चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी लोनी के पर्यवेक्षण में थाना ट्रोनिकासिटी पुलिस द्वारा दिनांक 05.05-2021 को ट्रोनिका सिटी सैक्टर बी -3 प्लाट सं 0 सी -41 से मुखविर की सूचना पर फैक्ट्री पर छापा मारकर 03 अभियुक्त गण को अस्पतालो मे प्रयोग किये गये 98 कट्टे सर्जिकल दस्ताने व 60 कट्टे धुले दस्ताने व 800 पंकिंग वाक्स 02 धुलाई मशीन , 01 सुखाने वाली मशीन 01 वाशिंग मशीन व अन्य सामान के गिरफ्तार किया गया जिसका थाना हाजा पर मु 0 अ 0 सं 0 221/21 धारा 34/188/269/270/278/336/420/467/468 भादवि व 3

2 — महामारी संसोधन अधि 0 2020 व धारा 15 पर्यावरण सरक्षण अधि 0 1986 व धारा 53 आपदा प्रबन्धन अधि 0 2005 पंजीकृत किया गया । उक्त फैक्ट्री मे दस्तानो व मशीनो को सीज कर दिया गया है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त आपराधिक इतिहास

1.–गुडडू उर्फ जमीर अहमद पुत्र खुर्शीद अहमद नि 0 सुभाष मोहल्ला नोर्थ गोण्डा नूरलाई गली न 0 10 भजनपुरा दिल्ली 2.अजीम अहमद पुत्र जहीर अहमद नि 0 म 0 न 0 990 गली न 0 20 सुभाष मोहल्ला थाना भजनपुरा दिल्ली 3.मो 0 परवेज पुत्र मो 0 युसुफ नि 0 म 0 न 0 1752 गली मीर जुमला चावडी बाजार लाल कुआ दिल्ली मु 0 अ 0 सं 0 221/21 धारा 34/188/269/270/278/336/420/467/468 भादवि व 3

विज्ञापन

2 —महामारी संसोधन अधि 0 2020 व धारा 15 पर्यावरण सरक्षण अधि 0 1986 व धारा 53 आपदा प्रबन्धन अधि 0 2005 पूछताछ का विवरण – अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि उक्त कार्य पीछले 02 माह से जब से दोबारा कोविड -19 के केस बढने से इन सामानो की मांग बढी है तब यहाँ ट्रोनिका सिटी मे जयपाल सिह चौहान की खाली पड़ी फैक्ट्री को किराये पर लेकर मशीने लगाकर यह काम शुरू किया था करोना महामारी मे दस्तानो की अधिक मांग होने के कारण हम अस्पतालो मे प्रयोग किये गये दस्तानो को लाकर उन्हें वाशिंग कर पुनः पैक करके मार्किट मे बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त करते है ।

विज्ञापन 2

गिरफ्तारासहयोग करने वाले अधि0 / कर्मचारी गण का विवरण

विज्ञापन 3

1—उ 0 नि 0 सुशील कुमार

विज्ञापन 4

2—उ 0 नि 0 यूटी कुल्दीप सिह

विज्ञापन 5

3— का 0 1096 अरविन्द कुमार

4—है 0 का 0 1690 यशपाल सिह

बरामदगी

1—98 कट्टे प्रयोग किये दस्ताने

2—60 कट्टे धुले दस्ताने

3—800 पैकिंग वाक्स
4—02 धुलाई मशीन ,

5—01 सुखाने वाली मशीन ,

6—01 वाशिंग मशीन 7.अन्य प्रयोग किये जाने वाला सामान

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!