बाराबंकी
कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी को देखते हुऐ लगातार समाजसेवी मोनू भास्कर सूरतगंज क्षेत्र.के विभिन्न गाँवों में मास्क बांट कर.लोगों को जागरुग कर रहे हैं

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
सूरतगंज बाराबंकी कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी को देखते हुऐ लगातार ग्राम सभा लोधौरा के समाजसेवी मोनू भास्कर सूरतगंज क्षेत्र.के विभिन्न गाँवों में मास्क बांट कर.लोगों को जागरुग कर रहे हैं इतना ही नही शोशल डिसटेंस का पालन करने व ज़रूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने. की सलाह भी दीःऔर कहा लाकडाउन का आप सभी पालन.करें यही क़ोरोना को हरा सकता है. प्रशासन. जनता की सुरक्षा का निरंतर प्रयास कर रही है आप लोग.भी सहयोग करें।